ग्राम सगौना के जंगल से 07 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों थाना कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा।

ग्राम सगौना के जंगल से 07 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों थाना कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा।
ग्राम सगौना के जंगल से 07 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों थाना कुकदुर पुलिस ने धर दबोचा।

 

 

 

पंडरिया/ मुखबीर के द्वारा सूचना दिया गया, कि कुछ लोग सैगोना के जंगल में 52 पत्ती तास के माध्यम से हार जीत पर नगद रकम लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर टीम द्वारा तत्काल ग्राम सैगोना के जंगल पहुंचकर मुखबीर के बताए स्थान में जाकर घेराबंदी कर जुआ खेलते आरोपी (1) रामकुमार पिता गुलाबसिंह गोयल उम्र 41 साल साकिन पंडरिया, (2) मालिकराम पिता पल्टुराम भारतेंदु उम्र 35 साल साकिन पंडरिया, (3) अविनाश पुरकर पिता रामकुमार उम्र 29 साल साकिन पंडरिया, (4) योगेश बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 साल साकिन मोतिनपुर, (5) ओमप्रकाश पिता मंगलु ओगरे उम्र 22 साल साकिन पडंरिया, (6) आकाश डाहिरे पिता जीवन डाहिरे उस 28 साल साकिन मौतिनपुर,(7) रामकुमार पिता नरेश चंद्रसेन उम्र 45 साल साकिन सुखाताल थाना कवर्धा को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते सैगोना जंगल में रंगे हाथो पकड़ा गया। जुआडियान के कब्जे से कुल जुमला नगदी 51,000 रुपये, 52 पत्ती तास एवं 01 प्लास्टिक बोरी मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।