संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर आयोजन माता जस गायन प्रतियोगिता मे प्रदेश के विभिन्न मंडलियों को पुरस्कार वितरण किया गया....




संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय जी के जन्म दिन के अवसर पर आयोजन माता जस गायन प्रतियोगिता मे प्रदेश के विभिन्न परितोशित मंडलियों को पुरस्कार वितरण किया गया!!
(१) प्रथम पुरस्कार
नगद 11001 रु.एक चैलेंज शील्ड
जय मां शारदा सेवा मंडली
ढेकवा डोंगरगढ़ (छग)
(२) द्वितीय पुरस्कार
नगद 5001 रु. एक चैलेंज शील्ड
श्री शीतला संत समाज जस बालिका मंडली साहू पारा फाफाडीह रायपुर (छग)
(३) तृतीय पुरस्कार
नगद 3001 रु. एक चैलेंज शील्ड
जय मां माहामाया टोमन जस परिवार , मंदिर हसौद (छग)
(४) चतुर्थ पुरस्कार
नगद 2001 रु. एक चैलेंज शील्ड
श्री धन ध्यानेश्वर सेवा मंडली
जोरा पारा रायपुर (छग )
(५) पंचम पुरस्कार
नगद 1001 रू.एक चैलेंज शील्ड
हरि ॐ सेवा मंडली तरुण नगर पंडरी (छग )
इसी प्रकार से गायन--एक चैलेंज शील्ड
शिव बजरंग बाल समाज शिव नगर रायपुर (छग)
वादन -- चैलेंज शील्ड
आदि शक्ति सेवा मंडल टिकरापारा रायपुर (छग)
रचना -एक चैलेंज शील्ड
जय बजरंग शिवमल्ली पंचमुखी शिव मंदिर रायपुर (छग)
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विमल गुप्ता, नरेश साहू, बृजमोहन साहू,अजय तिवारी, सोनू कौशल साहू, हेमंत कामडे,संतोष नवरंग रितेश साहू , आदि। उपस्थित थे!!