तहसील साहू समाज नगरी के युवा प्रकोष्ठ ने किया साहुसदन नगरी में वृक्षारोपण

तहसील साहू समाज नगरी  के युवा प्रकोष्ठ ने किया साहुसदन नगरी में वृक्षारोपण
तहसील साहू समाज नगरी के युवा प्रकोष्ठ ने किया साहुसदन नगरी में वृक्षारोपण

धमतरी नगरी....तहसील साहू समाज नगरी में युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वधान में पौधारोपण किया गया साथ ही बैंक से लोन की सुविधा हेतु एच एफ डीसी डीसी बैंक मैनेजर के द्वारा लोन हेतु जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम अध्यक्षता श्री पुनीत राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज नगरी, मुख्य अतिथि श्रीमती आराधना शुक्ला नगर पंचायत अध्यक्ष नगरी, विशेष अतिथि धनीराम साहू, अनराज साहू, पेमन साहू, वरूण साहू, किरण साहू , साधना साहू, सुभाष साहू, टिकेश्वर साहू , बलदेव साहू, सखा राम साहू, महेश्वरी साहू, अभिरन देवी, अल्क भुनेश्वरी सहित युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिरुद्ध साहू सचिव वासुदेव गंजीर, प्रेम लाल साहू, धर्मेंद्र साहू, अरुण साहू मोनू साहू, चन्द्रभान साहू , हितेश साहू,सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बन्धु की संख्या उपस्थिति रही।