मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरगवा में रोजगार सहायक विवेक मानिकपुरी तकनीकी सहायक पूजा निर्मलकर मेट सिलेलाल पाटले के द्वारा किया जा रहा है भारी घोटाला ग्रामीणों ने की एसडीएम मस्तूरी से शिकायत

मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सरगवा में रोजगार सहायक विवेक मानिकपुरी तकनीकी सहायक पूजा निर्मलकर मेट सिलेलाल पाटले के द्वारा किया जा रहा है भारी घोटाला ग्रामीणों ने की एसडीएम मस्तूरी से शिकायत

जनपद पंचायत मस्तूरी के ग्राम पंचायत सरगवा में मनरेगा में भारी घपला सामने आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने मनरेगा में नाले की साफ सफाई समतली करन गहरीकरण में कार्य किया था जिसका मजदूरी भुगतान हो चुका है पर ग्रामीणों के खाते में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा इसके ठीक विपरीत मेट और रोजगार सहायक दोनों ने अपने-अपने हितैसीयो के  अकाउंट में सारे मजदूरी का पैसा डलवा दिया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिख रहा है और वे जनपद पंचायत भी शिकायत करने पहुंच गए थे पर वहां किसी तरह रोजगार सहायक विवेक मानिकपुरी तकनीकी सहायक पूजा निर्मलकर द्वारा उनको मना लिया गया और पैसा देने की बात कह कर वापस बुला लिया गया था पर अभी तक उनको पैसा नहीं मिला जिसकी वजह से उन्होंने फिर से लिखित में एसडीएम कार्यालय मस्तूरी में शिकायत दर्ज करवाई है शिकायत में उन्होंने अपनी पूरी तकलीफ को बयान करते हुए लिखा है कि पंचायत में मनरेगा में भारी घोटाला हो रहा है जहां मेट सिलेलाल पाटले के परिवार से एक भी सदस्य मनरेगा में कार्यरत नहीं है ना कभी कार्य करने गए हैं बावजूद इसके उनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर भुगतान हो रहा है वही ग्राम पंचायत सरगवा के कुछ बाहरी व्यक्तियों के नाम पर भी मास्टर रोल जारी कर उनके अकाउंट में पैसा मजदूरी भुगतान डलवाया जा रहा है और जो लोग मेहनत मजदूरी किए हैं उनके अकाउंट में फूटी कौड़ी तक नहीं पहुंच रहा है इन्ही सभी समस्याओं को लेकर बीते गुरुवार को पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा एसडीएम मस्तूरी पंकज डाहिरे से शिकायत दर्ज कराई गई है मालूम हो कि पंचायत का रोजगार सहायक विवेक मानिकपुरी जो पहले मुड़पार खोर्शी का रोजगार सहायक हुआ करता था वहां भी उसने लाखों का घोटाला गड़बड़ किया था जिसके वजह से उसको वहां से जनप्रतिनिधियों द्वारा भगा दिया गया था और तत्कालीन सीईओ के द्वारा सुधरने का एक मौका दिया गया था  पर रोजगार सहायक विवेक मानिकपुरी अपने घोटालों से बाज नहीं आ रहे हैं जो काम वह पूर्व में कर रहे थे वही काम वो दूसरे पंचायत में पहुंचकर भी कर रहे हैं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि रोजगार सहायक कभी पंचायत में आता ही नहीं वह बिलासपुर में किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करता है जिसके वजह से पंचायत में समय नहीं दे पाता और तकनीकी सहायक पूजा निर्मलकर को मोटी घुस देकर नौकरी में बना हुआ है सरगवा पंचायत में रोजगार सहायक तकनीकी सहायक की मिलीभगत से भारी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर इस घोटालेबाज रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक को कब तक  मस्तूरी जनपद पंचायत के अधिकारी और खुली छूट दे कर रखेंगे  और कब तक ऐसे घोटाले करवाते रहेंगे मालूम हो कि वर्तमान सीईओ कुमार सिंह लहरें और पी ओ विकास जयसवाल द्वारा सभी ग्राम रोजगार सहायकों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की शिकायत या घोटाला होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी बावजूद इसके रोजगार सहायक विवेक मानिकपुरी और तकनीकी सहायक पूजा निर्मलकर मस्तूरी जनपद पंचायत के अधिकारियों की चेतावनी को दरकिनार करते हुए लंबा घोटाला करने में जुटे हुए हैं