67 मौतें BIG CG ब्रेकिंग: कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी, 24 घंटे में मिले इतने मरीज… मौत के आंकड़े नहीं घट रहे....इन जिलों में सबसे ज्यादा मौतें... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत….




रायपुर 28 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2,840 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 46932 हो गए हैं।
आज 2,840 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 4,961 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 56, राजनांदगांव 40, बालोद 62, बेमेतरा 22, कबीरधाम 40, रायपुर 140, धमतरी 110, बलौदाबाजार 140, महासमुंद 59, गरियाबंद 66, बिलासपुर 63, रायगढ़ 168, कोरबा 143, जांजगीर-चांपा 155, मुंगेली 157, जीपीएम 66, सरगुजा 260, कोरिया 152, सूरजपुर 222, बलरामपुर 151, जशपुर 170, बस्तर 125, कोंडागांव 57, दंतेवाड़ा 55, सुकमा 33, कांकेर 49, नारायणपुर 23, बीजापुर 56, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से आज कुल 67 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 965208 मरीज मिले हैं। जिसमें से 905361 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 46932 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 12915 मौतें हो चुकी हैं।
ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए 74 हजार मरीज लाभान्वित
राज्य में 1513 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के जरिए ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के माध्यम से लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह और उपचार सुविधा प्राप्त हुई। सितम्बर 2020 से प्रारंभ हुई इस सेवा के माध्यम से मरीज अपने घर में ही रहकर अपने कम्प्युटर या मोबाईल से ही डॉक्टर से सलाह / उपचार ले रहे है। यह सेवा पूरे राज्य में जिला चिकित्सालयों में संचालित टेली मेडिसिन हब के माध्यम से उपलब्ध कराई जा है। इसके जरिए लगभग 74 हजार मरीजों को ऑनलाईन सलाह व उपचार प्रदान किया गया।
आज दिनांक 28 मई 2021 तक राज्य में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7,75,199 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है। रात्रि 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 5778 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से अंत्योदय के 271, बीपीएल के 1858, एपीएल के 3543, फ्रंटलाइन वर्कर के 106 हितग्राहियों को टीका लगाया गया।
छत्तीसगढ़ में आज 63 हजार 402 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.4 प्रतिशत
प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है। आज 28 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.4 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 63 हजार 402 सैंपलों की जांच में से 2840 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के तीन शासकीय जिला अस्पतालों को उत्कृष्ट गुणवत्ता प्रमाण पत्र बीजापुर अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन एवं नारायणपुर व कवर्धा जिला अस्पतालों को लक्ष्य सर्टिफिकेशन
• कोरोना महामारी के संकट काल में भी छत्तीसगढ़ राज्य के 03 शासकीय जिला अस्पतालों बीजापुर, नारायणपुर, कवर्धा को भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया है।
• केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बीजापुर के जिला अस्पताल को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र (NQAS National Quality Assurance Standard) दिया गया है।
• इसी प्रकार जिला अस्पताल नारायणपुर और जिला अस्पताल कवर्धा को प्रसव संबंधी उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए लक्ष्य सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिला अस्पताल नारायणपुर के मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर व लेबर रूम को 89-89 प्रतिशत एवं जिला अस्पताल कवर्धा के मेटरनिटी ऑपरेशन थियेटर को 89 प्रतिशत व लेबर रूम को 87 प्रतिशत अंक मिले हैं।