CG- दीपावली के मौके पर सरेआम फायरिंग VIDEO: दिवाली की रात हवा में चलाई गोलियां.... फिर सोशल मीडिया में डाला VIDEO.... अब फरार.... बंदूक जप्त.... लाइसेंस रद्द करने कलेक्टर को पत्र..... देखें VIDEO.......




जशपुर 10 नवंबर 2021। दिवाली रात युवक ने दोस्त से गन लेकर हवा में गोलियां चलाईं। फिर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी डाल दिया। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। युवक के सरेआम हवाई फायरिंग करने का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। मामले ने जब तूल पकड़ा तो युवक अब फरार है। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई भी की है। पुलिस ने शुभम शर्मा नाम के युवक से गन जब्त किया है। गन शुभम शर्मा की है। जांच में पता चला है कि दिवाली की रात को शुभम शर्मा की 12 बोर की गन लेकर अंजन भाटिया ने हर्ष फायरिंग की थी।
बाद में अंजन ने ही अपने फेसुबक अकाउंट में उसे शेयर कर दिया था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। पुलिस ने कहा है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। हम इस मामले में यह भी पता लगाएंगे कि आखिर युवक ने किस उद्देश्य से हथियार का उपयोग किया था। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेना शुरू किया तब फायरिंग करने वाला युवक अंजन फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस ने जशपुर कलेक्टर को गन का लाइसेंस रद्द करने पत्र लिखा है।
देखें वीडियो