Yogi Adityanath Interview: 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश? News18 इंडिया पर CM योगी ने बताया.

Yogi Adityanath Interview: How will Uttar Pradesh become a $1 trillion

Yogi Adityanath Interview: 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश? News18 इंडिया पर CM योगी ने बताया.
Yogi Adityanath Interview: 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश? News18 इंडिया पर CM योगी ने बताया.

NBL, 05/02/2023, Yogi Adityanath Interview: How will Uttar Pradesh become a $1 trillion economy? CM Yogi told on News18 India.

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network-18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का पूरा ब्लू प्रिंट केवल तैयार ही नहीं किया गया है, वरन उसे धरातल पर उतारने का काम भी शुरू किया जा चुका है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने News18 इंडिया पर दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि राज्य की 8.5 परसेंट की कृषि विकास दर को डबल डिजिट में पहुंचाने की कोशिश का नतीजा जल्द ही सामने आएगा. सीएम योगी ने कहा कि उनके 6 वर्षों के कार्यकाल में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. आज यूपी 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स' में 16वें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। 

सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन के तहत यूपी ने पिछले 6 साल में अपनी विकास दर को दोगुना किया है. पीएम मोदी ने 2018 की पहली इन्वेस्टर समिट में हमारे लिए टारगेट फिक्स किया था. सीएम योगी से News18 से कहा कि अगर हमें यूपी के 25 करोड़ लोगों के जीवन को बदलना है और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, तो यूपी को अपनी भूमिका निभानी होगी. हमने 25 सेक्टरों की पहचान की है. CM योगी ने कहा कि इसके लिए हमने भारत के प्रमुख देशों और अन्य प्रमुख शहरों में टीमें भेजीं। 

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले हम प्रदेश की जीडीपी से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव ला सकेंगे. CM योगी ने कहा कि यूपी की विकास दर लगभग 8 फीसदी है. हमारे पास 96 लाख MSME यूनिट हैं. थोड़ी कोशिश से ही हमारा निर्यात दोगुना हो गया है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है, एक्सप्रेसवे के जरिए अच्छी कनेक्टिविटी है, नए एयरपोर्ट हैं, लैंडलॉक स्टेट से अब हमारे पास जलमार्ग है. सीएम योगी ने कहा कि हमने पिछले 6 साल में 5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी दी. अगले कुछ सालों में यूपी लाखों नौकरियां देगा ।