भाजपा नेता की हत्या: BJP नेता को कार की डिक्की में बंद कर जिंदा जलाया.... बीजेपी नेता और कारोबारी की दर्दनाक मौत.... मचा हड़कंप.... जांच में जुटी पुलिस.....




डेस्क। तेलंगाना के मेडक जिले में मंगलवार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर जिंदा जला दिया. पुलिस ने उनके जले हुए शव को कार की डिक्की से बरामद किया है. मेडक एसपी के मुताबिक, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा नेता को कार की डिक्की में बंद कर आग लगा दी, जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई. उनका जला हुआ शव कार की डिक्की से बरामद किया गया है. बीजेपी के पूर्व स्थानीय नेता श्रीनिवास सोमवार दोपहर को घर से अपने दोस्तों के साथ तिरूपति जाने की बात कहकर निकले थे.
सोमवार रात को उनका मोबाईल बंद था, और उनका पता नहीं चल पा रहा था. हालांकि उनकी पत्नी हिमावती पति श्रीनिवास की लाश की पहचान नहीं कर पाई क्योंकि वह लाश जलकर लगभग राख हो चुकी थी. श्रीनिवास को आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ा हुआ बताया जाता है, उनपर पहले भी कई बार हमले हो चुके थे जिसमें वह बच गए थे. इसके अलावा वह हत्या के एक मामले में आरोपी भी था और कुछ साल पहले ही जेल से छूटा था. मेडक शहर में सिनेमैक्स थिएटर का मालिक भी श्रीनिवास ही है.
मेडक की एसपी चंदना दीप्ति ने कहा, ‘कुछ अज्ञात लोगों ने भाजपा नेता को उनकी कार में बंद कर आग लगा दी है, हमें उनका जला हुआ शरीर उनकी कार की डिक्की में मिला.’ मामले की जांच जारी है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में अबतक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. नेता के परिजनों से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है. इस बर्बर घटना पर मेडक की एसपी दीप्ति का कहना है कि भाजपा नेता को उनकी कार में बैठे लोगों ने आग के हवाले कर दिया. हमें उनका जला हुआ शव उनकी जली हुई होंडा सिटी कार से मिला है. हमने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.