Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online: घर के लिए PMAY में करें ऑनलाइन आवेदन.... 6 स्टेप में भर सकते हैं फॉर्म.... स्टेप वाइज समझें पूरी प्रॉसेस.....
Pradhan Mantri Awas Yojana PM Awas Yojana PMAY 2022 hindi steps How to apply online




Pradhan Mantri Awas Yojana, PM Awas Yojana, PMAY 2022
आप अपने घर का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पूरा कर सकते हैं. घर के लिए पीएम आवास योजना में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म 6 स्टेप में भर सकते हैं. ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ढंग से आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आपको बस अपनी आय के हिसाब से इसमें अप्लाई करना है. घर के महिला सदस्य के नाम पर घर बनवाएं तो टैक्स और ब्याज में अतिरिक्त छूट दी जाती है. (Pradhan Mantri Awas Yojana)
ऑनलाइन अप्लाई का तरीका
सबसे पहले उस कैटगरी (एमआईजी, एलआईजी आदि) की पहचान करें जिसके तहत आप PMAY के लिए आवेदन कर सकते हैं
इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in पर जाएं
मुख्य मेनू के तहत ‘नागरिक मूल्यांकन या सिटीजन एसेसमेंट’ पर क्लिक करें और आवेदक श्रेणी का चयन करें
आपको एक अलग पेज पर भेज दिया जाएगा जहां आपको अपना आधार विवरण दर्ज करना होगा
अपने व्यक्तिगत, आय, बैंक खाते के विवरण और वर्तमान आवासीय पते के साथ ऑनलाइन PMAY का आवेदन भरें
कैप्चा कोड दर्ज करें, सही ढंग से जानकारी को वेरिफाई करें और सबमिट करें(Pradhan Mantri Awas Yojana)
ऑफलाइन अप्लाई का तरीका
अपने घर के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं और वहां से फॉर्म लेकर भरें. ये सेंटर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से चलाए जाते हैं. ऑफलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 25 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. ध्यान रहे कि इसका पैसा वसूलने या जमा करने के लिए किसी भी प्राइवेट एजेंसी को कम नहीं दिया गया है. आप चाहें तो किसी बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म में जिन कागजातों का जिक्र करते हैं, उन सभी की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगाकर जमा करें.(Pradhan Mantri Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) भारत सरकार का एक फ्लैगशिप मिशन है जिसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है. इस योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई थी. इस मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में आवास की कमी को दूर किया जाता है. पात्र लोगों को घर मुहैया कराया जाता है. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत पक्के मकान बनाए जाते हैं. पीएम आवास योजना -ग्रामीण ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ मिशन के साथ शुरू की गई है. (Pradhan Mantri Awas Yojana)
सरकार ने इसके लिए वर्ष 2022 का लक्ष्य तय किया है. इस योजना का मकसद बुनियादी सुविधाओं के साथ लोगों को पक्का मकान मुहैया कराना है. इसमें बेघर परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है. कच्ची दीवार और कच्ची छत के घरों में रहने वाले लोगों को पीए आवास योजना-ग्रामीण के तहत सहायता मुहैया कराई जाती है. ऐसे लोग जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक आदि परिवारों के लिए यह योजना प्रमुखता से लागू की जाती है. (Pradhan Mantri Awas Yojana)
ऐसे आवेदक जिनके पास मोटराइज्ड दोपहिया, तिपहिया या चार पहिया गाड़ी हो, जिनके पास खेती के लिए ट्रैक्टर या फिशिंग बोट हो, उन्हें इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाता. वैसे आवेदक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड हो जिसकी लिमिट 50,000 रुपये के बराबर या उससे अधिक हो, उन्हें पात्रता की श्रेणी से बाहर रखा गया है. ऐसा परिवार जिसमें कम से कम एक सदस्य सरकारी नौकरी में हो या जिसकी कमाई 10,000 रुपये से अधिक हो, वह भी इस योजना के दायरे में नहीं आता.(Pradhan Mantri Awas Yojana)
इन कागजातों की होगी जरूरत :
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को कुछ जरूरी कागजात जमा कराने होते हैं. इसमें सबसे अहम है पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड. पते का प्रमाण पत्र भी जमा करना होता है. इसके साथ ही आपको आय प्रमाण पत्र की कॉपी लगानी होती है जिसमें फॉर्म 16, बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट या लेटेस्ट आईटी रिटर्न की कॉपी दे सकते हैं.(Pradhan Mantri Awas Yojana)