CG VIDEO : ढ़ाई-ढ़ाई साल पर फैसला आज ? CM भूपेश हुए दिल्ली रवाना….50 से ज्यादा विधायकों के साथ राजधानी में शक्ति प्रदर्शन की पूरजोर तैयारी…..राहुल गांधी से मुलाकात और विधायकों के दिल्ली कूच के मुद्दे पर कही ये बात… सिंहदेव के मैं भी कप्तान बनना चाहता हूं…..बयान पर कही ये बात ,देखे विडियो………




नया भारत डेस्क :- दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का विवाद गर्मा गया है। छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक कांग्रेस विधायक दिल्ली में परेड की तैयारी कर रहे हैं। विधायक दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। थोड़ी देर में सभी लोग एक साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां मौजूद केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर एक बजे तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंच जाएंगे।
दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा-
“कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने मुझे बुलाया है, इसलिए दिल्ली जा रहा हूं। वहां राहुल गांधी से भी मुलाकात होगी। विधायकों के दिल्ली जाने के मुद्दे पर कहा कि कोरोना काल के बाद से विधायक दिल्ली नहीं गए थे, इसलिए अब जा रहे हैं। कुछ को बुलाया गया होगा तो कुछ बिन बुलाए जा रहे हैं। अपने नेता से मिलने जाने में कोई बुराई तो नहीं है, कोई भी जा सकता है। टीएस सिंहदेव ने कहा था कि टीम का हर व्यक्ति कप्तान बनना चाहता है, इस बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत बातों पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता”।
“इधर विधायकों के विधायकों के दिल्ली जाने पर बघेल ने कहा- यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है…. मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि विधायक अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते, मुझे बुलाया गया है इसलिए मैं जा रहा हूं., कोई बिना बुलाए भी अपने नेता से मिलने जा सकता है। कोरोना वायरस के कारण वैसे भी किसी का जाना नहीं हो पाया, लेकिन अभी वहां गए है तो सभी अपने नेता से मिलेंगे।”
ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की शर्तों की चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ सरकार की सत्ता के दो केंद्रों के बीच खींचतान चरम पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उनकी एक और बैठक होनी थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी उनकी मुलाकात होनी थी, लेकिन बुधवार को यह नहीं हो पाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस लौट आए। रायपुर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया था।
देखे विडियो
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले से ही दिल्ली में हैं। दरअसल 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के साथ ही यह मुद्दा सामने आया था कि पार्टी ने ढाई साल बाद सरगुजा के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने का कमिटमेंट किया है। 16 जून 2021 को सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद यह मुद्दा फिर खड़ा हो गया।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई है,इस पर भी पार्टी में हो सकता है विचार । हालाँकि इच्छा सूत्रों ने बताया है TS डिप्टी सीएम बनने सहमत नही है पहले ही इस पद के लिये मना कर चुके है
दिग्विजय सिंह की भी भूमिका
बताया जा रहा है कि इस विवाद के समाधान में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भी बड़ी भूमिका हो सकती है। शीर्ष नेतृत्व उनसे इस संबंध में सलाह-मशवरा कर रहा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व की मौजूदा पीढ़ी में अधिकतर लोग दिग्विजय सिंह के करीबी हैं। उनको प्रदेश की राजनीतिक समझ भी अधिक है। उनसे मिलकर समाधान की ओर ले जाने की कोशिश हो रही है।
टीएस सिंहदेव के समर्थक जून के बाद से ही लगातार इस कमिटमेंट को लेकर आक्रामक रहे हैं। वे विभिन्न प्लेटफार्म, पार्टी फोरम पर टीएस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाते रहे हैं। हालांकि टीएस इस मुद्दे पर हमेशा पार्टी लाइन की बातें करते रहे। उन्होंने गुरुवार को भी कहा कि टीम का हर खिलाड़ी कप्तान बनने की सोचता है, लेकिन सवाल उसकी सोच का नहीं क्षमता का है। अब फैसला हाईकमान करेगा।
टी एस सिंहदेव ने मीडिया में बयान देते हुए कहा की जो भी टीम में खेलता है वो भी कैप्टन बनना चाहता है.... मैं भी कप्तान बनना चाहता हूं....
उच्च सूत्रों के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टी एस सिंह देव के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने ढाई साल के फ़ार्मूले की पुष्टि करी है ऐसे भी खबर मिल रही है । आलाकमान का मत है कि समझौते के अनुसार भूपेश बघेल स्वेच्छा से टी एस सिंह देव के लिए त्याग पत्र दे ऐसी जानकारी मिल रही है ।हालाँकि CM भूपेश और टीएस सिंह देव इस बात पर बयान देते आये है ढाई साल के फॉर्मूले पर कभी बात नहीं हुई ।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में प्रेस से चर्चा में कहा कि पार्टी ने ढाई साल के फॉर्मूले पर कभी बात नहीं की। यह सिर्फ मीडिया का कयास था कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने पर क्या ऐसा कोई फॉर्मूला बनता है। हाईकमान पार्टी में लोगों की भूमिका तय करता है और हम उन जिम्मेदारियों को निभाते हैं।
सिंहदेव ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या वह कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचता? क्या आप नहीं बनना चाहेंगे? हर कोई उसके बारे में सोचता है, लेकिन सवाल उसकी सोच का नहीं, उसकी क्षमताओं का है। फैसला हाईकमान लेता है। सिंहदेव के इस बयान से सत्ता संघर्ष की तस्वीर कुछ साफ होने लगी है। इधर, रायपुर में भी राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।