CG ग्राम पंचायत हरवेल के शीतला माता मंदिर में सुबह शाम हो रही पुजा अर्चना...




ग्राम पंचायत हरवेल के शीतला माता मंदिर में सुबह शाम हो रही पुजा अर्चना
फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित तरईबेड़ा (हरवेल) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां शीतला माता मंदिर में सुबह शाम पुजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन का जोर हमेशा रहता है साथ साथ कलश स्थापना भी किया गया है जिसमें हमेशा श्रधालुओं की भीड़ लगी रहती है सुबह-शाम आरती किया जाता है शीतला माता मंदिर के पुजारी श्री रामलाल मंडावी एवं गायता मंगतर मंडावी का कहना है कि हर वर्ष मंदिर में भीड़ देखने को मिलती हैं पर इस साल कई लोग पैदल यात्रा जाते हैं और आसपास मंदिर होने के कारण भीड़ देखने को नहीं मिलती जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे ग्राम पंचायत हरवेल सरपंच सनबती महेश नेताम उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी बलराम मंडावी पुजारी रामलाल मंडावी गायता मंगतर मंडावी, ग्राम पटेल लच्छिमनाथ मंडावी, कोटवार चैतराम मरकाम, लचछु मंडावी, चैतु मंडावी सोपसिंह नेताम एवं मंदिर समिति एवं दशहरा समिति एवं आदिवासी युवा संगठन के सदस्य शामिल रहे जिसमें आसपास के ग्राम तराईबेड़ा, कुल्दाडिही, किबड़ा,धामनपुरी,पिटीसपाल, बालेंगा डिहीपारा,के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।