विश्व विख्यात कथाकार पँ.प्रदीप मिश्रा को समग्र ब्राह्मण परिषद रायपुर ने शिव रुद्राभिषेक में किया आमंत्रित…
World famous storyteller Pt. Pradeep Mishra was invited by the Samagra Brahmin Parishad, Raipur for the Shiv Rudrabhishek




World famous storyteller Pt. Pradeep Mishra was invited by the Samagra Brahmin Parishad, Raipur for the Shiv Rudrabhishek
प.प्रदीप मिश्रा को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक, पूजन महाआरती में आमंत्रित किया गया.भाठापारा में आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण में विश्व विख्यात कथाकार पं.प्रदीप मिश्रा जी को श्री महामाया देवी मंदिर के सम्माननीय ट्रस्टी सदस्यों ने व्यास पीठ में श्री चांदी, सिक्का, चुनरी श्रीफल देकर सम्मानित किया और आगामी मंगल प्रदोष 9 अगस्त 2022 मंगलवार को श्री मंदिर सत्संग भवन में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक पूजन, महाआरती का आमंत्रण दिया.
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री व्यासनारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री विजयशंकर अग्रवाल, मंदिर व्यवस्थापक श्री दुर्गा प्रसाद पाठक, सदस्य श्री उपेन्द्र शुक्ला, श्री सूरज फूटान सहित समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला "पराशर" उपस्थित थे.