7th pay commission : कर्मचारियों- अधिकारियों के लिए खुशखबरी…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…इतने प्रतिशत महंगाई भत्ते में वृद्धि...देखे आदेश कितना बढ़ा DA….
7th pay commission 6th pay commission chhattisgarh karmchari 6 percent da dearness allowance hike order राज्य सरकार ने डीए वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। छह फीसदी डीए बढ़ाया गया है, राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है




7th pay commission 6th pay commission chhattisgarh karmchari 6 percent da dearness allowance hike order
रायपुर 16 अगस्त 2022। रायपुर। राज्य सरकार ने डीए वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है। छह फीसदी डीए बढ़ाया गया है, राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है। राज्य के कर्मचारियों को अब 22 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
जारी आदेश के अनुसार -वित्त विभाग के ज्ञापन क्रमांक 265/एफ दिनांक 2013-04-00416/वि/नि/चार, 2.5.2022 द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों को माह मई 2022 से सातवें वेतनमान में 22% की दर से तथा छठवें वेतनमान में 174% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।(7th pay commission)(6th pay commission chhattisgarh karmchari 6 percent da dearness allowance hike order )
2/ राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के शासकीय सेवकों को निम्नानुसार दर से महंगाई भत्ता दिया जाये:- वेतनमान अवधि जब से देय सातवां वेतनमान दिनांक 01.08.2022 छठवां वेतनमान दिनांक ((7th pay commission)01.08.2022 महंगाई भत्ते में वृद्धि का प्रतिशत 6%(7th pay commission)
वृद्धि उपरांत महंगाईभत्ते की दर 28%
(2) राज्य शासन यह भी निर्देशित करता है कि :-
1. बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि का दिनांक 01.08.2022 से नगद भुगतान किया जाएगा।(7th pay commission)
2. महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जावेगी। इसमें विशेष वेतन,
व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं होगा।
3. महंगाई भत्ते का कोई भी भाग मूलभूत नियम 9(21) के अंतर्गत वेतन नहीं माना जायेगा।(7th pay commission)
देखिए आदेश...