अद्भुत गुरु पूर्णिमा महोत्सव जयपुर में 1, 2, 3 जुलाई को, सभी सादर आमंत्रित

अद्भुत गुरु पूर्णिमा महोत्सव जयपुर में 1, 2, 3 जुलाई को, सभी सादर आमंत्रित
अद्भुत गुरु पूर्णिमा महोत्सव जयपुर में 1, 2, 3 जुलाई को, सभी सादर आमंत्रित

अद्भुत गुरु पूर्णिमा महोत्सव जयपुर में 1, 2, 3 जुलाई को, सभी सादर आमंत्रित

बड़े-बड़े कार्यक्रमों में गुरु की भरपूर दया ऊपर से बरसती है

जयपुर (राजस्थान)। देश के लोगों को हमेशा सुख-शान्ति व मोक्ष सन्तों ने ही दिलाया है, लेकिन सन्तों के पास जाना, सतसंग सुनना, जब से लोगों ने बंद किया तब से यही स्वर्ग जैसा घर, नरक जैसा मालूम पड़ रहा है। लड़ाई-झगड़ा, बीमारी, टेंशन में आदमी परेशान है। ऐसे हालात में सभी मानव के खुशहाली हेतु गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

गुरु पूजा में सबकी पूजा, गुरु समान कोई देव न दूजा

बाबा जयगुरुदेव  महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकान्त  महाराज अपने मुख्य आश्रम उज्जैन से कार्यक्रम में पधार रहे हैं। बाबा मनुष्य को अपने कर्म ठीक करके, धर्म का पालन करने व सुख-शान्ति का रास्ता बताएंगे, साथ ही साथ जो यह मनुष्य शरीर यानी इंसानी जामा भजन- इबादत के लिए मिला है, इसमें मालिक का दर्शन करके अपनी जीवात्मा को उनके पास पहुंचाकर मुक्ति-मोक्ष का उपाय भी निःशुल्क सभी जाति-मजहब के मानने वाले को बताएंगे। याद रहे ! ये वही बाबा उमाकान्त जी महाराज है जिनका सतसंग सुनने, नामदान लेकर भजन करने से दैहिक, दैविक, भौतिक कष्ट मिटते ही हैं और श्रद्धा भाव-भक्ति के अनुसार कामना भी पूरी होती है। कहा गया है कि वक्त के डॉक्टर, वक्त के मास्टर, वक्त के गुरु के पास जाने पर तकलीफ दूर होती है, ज्ञान मिलता है। अतः आप लोगों से गुजारिश है कि वक्त के गुरु बाबा उमाकान्त जी महाराज द्वारा सतसंग सुनिए, वक्त के पांच नाम का दान लीजिए। लोक-परलोक सुधार कर जीवन सफल बना लीजिए।

हाथ जोड़कर विनय हमारी, तजो नशा बनी शाकाहारी

सतसंग व नामदान द्वारा बाबा उमाकान्त  महाराज ध्यान, भजन, सतसंग व नामदान 1, 2 व 3 जुलाई 2023 सुबह 5 बजे से एवं शाम 4 बजे से। गुरु पूजन 3 जुलाई को प्रातः काल। सतसंग स्थल : निकट बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम, जयपुर-अजमेर रोड, टोल टैक्स के पास, ठीकरिया, जयपुर (राजस्थान) भारत। नोट- कार्यक्रम राजनैतिक नहीं है। इसलिए इसमें सभी जाति मजहब के लोग पधारिए।

बीमारी व तकलीफों में आराम देने वाला नाम

जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव की ध्वनि रोज सुबह शाम बोलिए और परिवार वालों को भी बोलवाइये। जब मुसीबत में आदमी, देवी-देवता, फरिश्ते मददगार नहीं होंगे तब जयगुरुदेव नाम शाकाहारी, चरित्रवान, नशामुक्त लोगों के लिए मददगार होगा। गुरुभक्तों का यह उद्देश्य, आध्यात्मिक गुरु हो भारत देश। महाराज जी के नए-पुराने सतसंग व लाइव प्रसारण अधिकृत यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर होता है।