PHOTOS: पुरुषों से कम मिली सैलरी.... महिला ने छोड़ी नौकरी.... अब ऐसे कमा रही करोड़ों.... इस सेक्टर में बड़ा नाम.... किया ये खुलासा.... देखिए तस्वीरें.....
Woman left job after getting less salary than men now earning crores लॉरेन सिमंस Lauren Simmons




...
लॉरेन सिमंस (Lauren Simmons) का फाइनेंस सेक्टर में बड़ा नाम है। इनकम का 15 प्रतिशत से ज्यादा खर्च नहीं करती है। पुरुषों से कम सैलरी मिलने पर 27 साल की लॉरेन सिमंस (Lauren Simmons) ने नौकरी छोड़ी थी। 27 साल की लॉरेन सिमंस (Lauren Simmons) स्टॉक ट्रेडर रह चुकी हैं। वह एक साल में करीब 5 करोड़ रुपए कमाती हैं। वह जब भी लोगों से मिलती हैं तो खुद के बारे में ये कहती हैं कि वह फाइनेंस सेक्टर में काम करती हैं। पर असल में लॉरेन लेखक, प्रोड्यूसर, पॉडकास्ट, टीवी होस्ट निवेशक हैं। वहीं वह कई कंपनियों में बोर्ड मेंबर भी हैं।
लॉरेन 2017 में 22 साल की उम्र में वॉल स्ट्रीट में 'सबसे कम आयु की फुलटाइम फीमेल ट्रेडर' के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। जब वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में नौकरी कर रही थीं, तब उन्हें प्रतिमाह 91 हजार रुपए के करीब मिलते थे, वहीं ठीक इसी काम के लिए उनके पुरुष सहकर्मियों को 91 लाख रुपए मिलते थे। जबकि उनकी शिक्षा और जॉब प्रोफाइल बराबर थी। इसके बाद ही उन्होंने तय कर लिया कि वह साल में 91 लाख रुपए से कम नहीं कमाएंगी। साल 2018 में उन्होंने ट्रेडिंग छोड़ दी और LLC (Limited liability company) बनाई, जो सभी तरह के प्रोजेक्ट देखती थी।
उन्होंने पिछले कुछ सालों में किताब, मूवी, टीवी शो और पॉडकास्ट से जुड़े कामों से कमाई की है। वहीं स्पीकिंग और ब्रांड डील से जुड़े कामों से भी लाखों की कमाई कर रही हैं। साल 2021 में सिमंस लॉस एंजेल्स आ गईं, इस साल उनकी कमाई 5 करोड़ रुपए के करीब रही। वहीं अब उनका लक्ष्य इस साल साढ़े सात करोड़ रुपए कमाने का है। सिमंस कहती हैं कि उनकी सेविंग करने की रणनीति बहुत ज्यादा पारंपरिक नहीं है, लेकिन फिर भी ये उनके लिए काम करती है। वह जो भी सेविंग करती हैं, उसे वह अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं। लेकिन ये तय है कि वह अपनी इनकम का 15 प्रतिशत से ज्यादा खर्च नहीं करती हैं।
कैसे करती हैं खर्चा
किराया: 2 लाख 94 हजार के करीब, एक साल के लिए अग्रिम भुगतान और इसमें वाई-फाई, पानी और पार्किंग खर्चा शामिल है
ट्रांसपोर्ट: 16 हजार रुपए, कार बीमा सहित, टेस्ला कार को चार्ज करने के लिए लगभग 1500 रुपए का खर्चा।
पालतू जानवर: कुत्ते के भोजन और उसकी ग्रूमिंग पर 15 हजार का खर्चा।
13 हजार के करीब शॉपिंग, मनोरंजन और घरेलू सामान की खरीद शामिल
भोजन: किराने का सामान और बाहर खाने पर 12 हजार रुपए का खर्चा।
स्वास्थ्य बीमा: 7600 रुपए एक वर्ष के लिए अग्रिम भुगतान
यूटिलिटी: हीट और बिजली के लिए करीब 3284 रुपए
ऐप सब्सक्रिप्शन: 1833 रुपए
सिमंस की शुरुआती जिंदगी अपनी मां, दो जुड़वां भाइयों और छोटी बहन के साथ मारेटा और जॉर्जिया में बीती थी। बचत करना कैसे सीखा, इसका श्रेय सिमंस अपनी मां को देती हैं, वह कहती हैं जब वह न्यूयॉर्क सिटी में महज 91 हजार रुपए कमा रही थीं, तब उनकी मां ने बचत को लेकर कड़ा निर्देश दिया था कि अपनी इनकम का 85 प्रतिशत बचाना चाहिए।