विधायक के सामने नेता की चप्पल से पिटाई VIDEO: महिला ने भाजपा नेता को चप्पलों से पीटा.... चुनाव में हराने की साजिश का आरोप लगाते हुए MLA के सामने धुना.... चुनाव में हार से बौखलाई थी नेत्री.... फिर जो हुआ.... देखें विधायक के सामने जूतमपैजार का VIDEO......




....
डेस्क। राजस्थान के कोटा में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब महिला ने बीजेपी नेता की चप्पलों से सरेआम पिटाई करना शुरू कर दिया। कोटा के रामगंजमंडी इलाके में हुई इस घटना के दौरान वहां उस समय रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर भी मौजूद थे। कोटा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक बीजेपी के एक नेता की महिला चप्पलों से पिटाई कर रही है। महिला भाजपा की महिला कार्यकर्ता बताई जा रही है। महिला पंचायत चुनाव में हार से नाराज थी। हाल ही में कोटा जिले के खैराबाद पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव हुआ था। इसमें वार्ड 1 से भाजपा प्रत्याशी हेमलता मेहरा ने चुनाव लड़ा था।
लेकिन चुनाव में हेमलता अपने प्रतिद्वंदी से हार गई थी। वहीं करीब तीन दिन पहले रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर कॉलेज सौंदर्यीकरण को लेकर चेचट में चल रहे धरने को खत्म करवाने आए थे। इस दौरान मौके पर भाजपा महिला प्रत्याशी हेमलता मेहरा भी मौजूद थी। वहीं स्थानीय नेता नितिन शर्मा भी विधायक के साथ मौजूद थे। अचानक हेमलता ने भाजपा की हार का ठीकरा नितिन पर फोड़ दिया। देखते ही देखते नितिन पर हेमलता ने चप्पल से हमला कर दिया। दोनों के बीच काफी समय तक बहस होती रही। वहीं नितिन ने भी महिला कार्यकर्ता को मारने तक की धमकी दे डाली।
बीच बचाव करने पहुंची पुलिस ने हेमलता को अपने साथ ले गई। रामगंजमंडी के वार्ड नंबर 1 से पंचायत समिति चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी हेमलता मेहरा पहुंची और बीजेपी नेता नितिन शर्मा पर पंचायत समिति चुनाव में हराने का आरोप लगाया। हेमलता थोड़ी ही देर में अपना आपा खो बैठी और चप्पल निकालकर नेता पर बरसाना शुरू कर दिया। महिला प्रत्याशी के हाथों इस तरह नेता को पिटते देख मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि कुछ देर बाद वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मामले में बीच-बचाव किया।
हेमलता मेहरा ने आरोप लगाया कि उनकी हार के पीछे बीजेपी नेता नितिन शर्मा का हाथ है। उन्होंने ही चुनाव हरवाने का काम किया है। बीजेपी नेता की इस तरह सरेआम पिटाई के बाद एक बार फिर राजस्थान में बीजेपी की अंदरूनी कलह की चर्चाएं तेज हो गई है। विधायक मदन दिलावर की मौजूदगी में नितिन शर्मा पर चप्पल से हमला कर दिया। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। वीडियो में विधायक मदन दिलावर भी बोलते नजर आए ये पागलपन है।