White Hair: इस खट्टे फल की पत्तियों का इस प्रकार करे इस्तेमाल, सफ़ेद बाल फिर से हो जाएंगे काले...

White Hair: Use the leaves of this citrus fruit in this way, white hair will become black again... White Hair: इस खट्टे फल की पत्तियों का इस प्रकार करे इस्तेमाल, सफ़ेद बाल फिर से हो जाएंगे काले...

White Hair: इस खट्टे फल की पत्तियों का इस प्रकार करे इस्तेमाल, सफ़ेद बाल फिर से हो जाएंगे काले...
White Hair: इस खट्टे फल की पत्तियों का इस प्रकार करे इस्तेमाल, सफ़ेद बाल फिर से हो जाएंगे काले...

Tamarind Leaves For Premature White Hair:

 

लोगो के लिए पके हुए बाल शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस की वजह बन जाते हैं. अगर इससे छुटकारा पाने के लिए आप केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करेंगे तो बालों में रूखापन आ सकता है, ऐसे में आप एक खास चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका असर कुछ ही दिनों में नजर आने लगता है. 

इमली के पत्तों से सफेद बाल होंगे काले

अगर 25 से 30 साल की उम्र में आपके बाल भी पकने लगे हैं तो इसके लिए इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें विटामिंस और मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये सिर्फ बालों को सेहतमंद बनाने में ही मदद नहीं करते बल्कि इससे शरीर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है. जहां तक बालों की बात है इसकी एंटी-डैंट्रफ और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज काफई काम आती है. (Tamarind Leaves For Premature White Hair)

ऐसे करें इमली के पत्तों का इस्तेमाल

बालों की अच्छी सेहत के लिए आप इमली की पत्तियों का हेयर पैक (Tamarind Leaves Hair Pack) तैयार कर सकते हैं, या इसकी मदद से स्प्रे (Hair Spray) भी बनाया जा सकता है. 

1. स्प्रे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में 5 कप पानी लें और इसमें आधा कप इमली की पत्तियों को मिक्स कर लें. अब इसको उबाल लें और फिर ठंडे होने का इंतजार करें और आखिर में बालों में छिकने के कुछ देर बार साफ पानी से धो लें.

2. इमली की पत्तियों का हेयर पैक  तैयार करने के लिए कुछ पत्तों को दही के साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीसर लें, जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे बालों में धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं. इसके सूख जाने के बाद सिर को साफ पानी से धो लें. (Tamarind Leaves For Premature White Hair)

इमली की पत्तियां क्यों है फायदेमंद?

इमली की पत्तियों (Tamarind Leaves) में नेचुरल हेयर कलरिंग एजेंट्स पाए जाते हैं, इसको कुछ हफ्तों तक यूज करने से न सिर्फ सफेद बाल फिर से काले होने लगेंगे. (Tamarind Leaves For Premature White Hair)