भोपाल में पीएम मोदी कहां हैं, महाराष्ट्र में एनसीपी भ्रष्टाचार में लिप्त है, क्या अजित पवार और उनके विधायक महाराष्ट्र शिवसेना सीएम शिंदे में शामिल हो गए,तो क्या बीजेपी ने उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को माफ कर देंगे..विपक्ष पूछता है?

Where is PM Modi in Bhopal, NCP in Maharashtra indulges in corruption,

भोपाल में पीएम मोदी कहां हैं, महाराष्ट्र में एनसीपी भ्रष्टाचार में लिप्त है, क्या अजित पवार और उनके विधायक महाराष्ट्र शिवसेना सीएम शिंदे में शामिल हो गए,तो क्या बीजेपी ने उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को माफ कर देंगे..विपक्ष पूछता है?
भोपाल में पीएम मोदी कहां हैं, महाराष्ट्र में एनसीपी भ्रष्टाचार में लिप्त है, क्या अजित पवार और उनके विधायक महाराष्ट्र शिवसेना सीएम शिंदे में शामिल हो गए,तो क्या बीजेपी ने उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को माफ कर देंगे..विपक्ष पूछता है?

NBL, 03/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Where is PM Modi in Bhopal, NCP in Maharashtra indulges in corruption, Will Ajit Pawar and his MLAs join Maharashtra Shiv Sena CM Shinde, then will BJP forgive corruption done by him..Opposition asks?

भ्रष्टाचारियों को माफ करने की बात नहीं कहाँ गया पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा और बीजेपी कोई भ्रष्टाचारियों की पनाहगार पार्टी नहीं है, जिन नेताओं के उपर भ्रष्टाचार का केस लगा है, ED/CBI जाँच एजेंसियों के माध्यम से वह आरोपी बीजेपी में शामिल होने पर उनके उपर लगे आरोप समाप्त नहीं होगी पूरे आरोप सिद्ध नहीं होने तक वह देश के किसी भी राजनीतिक दल मे शामिल हो सकता है।  वह बीजेपी भी हो सकती है लेकिन NCP प्रमुख शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बात कहाँ की चलो ठीक है पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा NCP को भ्रष्टाचारियों की पार्टी कहाँ और यही बीजेपी इन भ्रष्टाचारियो को अपने एलायंस में शामिल कर लिया इसका मतलब इन भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार को बीजेपी माफ कर दिया लेकिन NCP प्रमुख शरद पवार का यह सब बोलना बेबुनियाद बात है और इन बातों का बीजेपी खडंन करती है।

जैसे एकनाथ शिंदे अपने आप शिवसेना सीएम उद्धव ठाकरे जी का साथ छोड़ा वैसा ही साथ अपने चाचा शरद पवार जी का साथ अजीत पवार व उनके NCP के ज्यादातर विधायक व उनके सांसद महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के साथ शामिल हो गया तो कुछ तो कारण होगा पार्टी के अंदर आपसी मतभेद का इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी का कोई रोल ही नही है जो इनके पार्टी के अंदर फुट डलवा कर अपने पार्टी में शामिल करना जबकि शिवसेना और एनसीपी के नेता बीजेपी में शामिल नहीं हुआ बल्कि ये दोनों अपने ही पार्टी से अलग होकर शिवसेना सीएम एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अलग होकर शिवसेना सीएम शिंदे के साथ महाराष्ट्र मे डिप्टी सीएम बना अजीत पवार वैसा ही हम बीजेपी है जो महाराष्ट्र सीएम शिंदे के सरकार में बीजेपी के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बना है तो बीजेपी के उपर आरोप लगाना NCP प्रमुख शरद पवार की बिल्कुल गलत है।महाराष्ट्र शिवसेना सीएम उद्धव ठाकरे जी से अलग क्यों हुआ शिवसेना नेता एकनाथशिंदे और बहुत से शिवसेना विधायक सांसद इसका मुख्य कारण है, शिवसेना पार्टी के निर्माता महामहिम बाला साहेब ठाकरे के विचारधारा से अलगावपन उसके बेटे उद्धव ठाकरे जी का जो शिवसेना के बहुत से विधायक व सांसद को रास नहीं आया क्योकि शिवसेना निर्माता बाबा साहेब ठाकरे एक दबंग व्यक्तित्व के नेता थे जो अपने कार्यकाल में कोई राज सत्ता लोलुपता नहीं दिखाई और केवल महाराष्ट्र व भारत देश के हिंदुत्त्व पर बल दिया और यही उनकी शिवसेना की खासियत थे जो पुरा विश्व को देखने को मिलता था जो उनके बेटे उद्धव ठाकरे जी के अंदर वह गुण नही दिखा इसके कारण शिवसेना विधायक व सांसद उद्धव ठाकरे के विचार धाराएं से अलग हो गए और आज एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की सीएम बन गया और उद्धव ठाकरे सीएम पद से उतर गये और शिवसेना की आधिपत्य स्थापित करने में एकनाथ शिंदे व उनके विधायक व सांसद महाराष्ट्र में कामयाब रहे कोर्ट के माध्यम से।

वैसा ही कल एनसीपी के नेता अजीत पवार व उनके साथ विधायक/सांसद अपने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को उनके सगे भतीजे व एनसीपी के बहुत से विधायक/सांसद शरद पवार जी का साथ छोड़ दिया और अजीत पवार सीएम एकनाथ शिंदे के साथ शामिल होकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने व उनके कुछ विधायक को मंत्रीमंडल में स्थान मिला अब दावा भी कर रहे हैं अजीत पवार की एनसीपी हमारा है और अब हम सब मिलकर महाराष्ट्र के जन सेवक बन कर जन सेवा करेंगे और महाराष्ट्र राज्य को तीव्र गति से विकास के पथ पर और आगे ले जायेंगे और पीएम नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के बल को और आगे बढ़ाएंगे और उनके गाईडलाईन पर हम काम करेंगे इस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की तारीफ किया हम अब विकास के रास्ते में आये है। 

और पीएम नरेंद्र मोदी जी के विकास के साथ जुड़कर हम अपने आप को महाराष्ट्र के विकास के लिए अब समर्पित कर महाराष्ट्र के जनता का सेवा करेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी देश दुनिया में अपने भारत देश का नाम रौशन कर रहे हैं और देश में उनके द्वारा किया गया बहुत से विकास कार्य देश को देखने को मिल रहा है, अब हम सही स्थान सही जगह पर पहुँच गए हैं, जिस विकास के लिए हम एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ देश में नहीं कर पा रहे थे जो आजादी आज हमें और हमारे सहयोगियों को मिला है अब खुलकर महाराष्ट्र के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी प्रमुख शरद पवार जी अपने कार्यकाल के पूर्व घटना को दोहराया और दावा कर रहे हैं, की हम राजनीतिक दुखद दुर्घटना से गुजर चुके हैं और यह हमारे लिए नई बात नहीं है ऐसा और हमारे साथ हो चुका है, बहुत से विधायक/सांसद हमारे एनसीपी और हमें छोड़कर चले गए थे लेकिन हमने दोबारा से पार्टी को मजबूत किया महाराष्ट्र में और हम अजीत पवार व उनके साथ चले गए विधायक/सांसद के लिए कोर्ट नहीं जायेंगे बल्कि जनता के अदालत में जाकर इसका फैसला होगा और हम जन जन तक पहुँच कर अपने लिए न्याय मांगेंगे और हमें न्याय मिलेगा हमें भरोसा है और हमारे पार्टी को छोड़ने वाले की क्या दुर्दशा होगा ये तो वक्त उनको बता देगी आज हम अपने आप में मजबूत है, और हमारे साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जी और कांग्रेस पार्टी के साथ साथ देश के बहुत से राजनीतिक दलो का समर्थन हमारे साथ है, और बीजेपी के दोहरी नीति को हम सभी विपक्षी पार्टियां ध्वस्त करने के लिए कामयाब होंगे और 2024 लोकसभा/विधानसभा चुनाव में बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को देश से बाहर करने में हम सभी विपक्षी दलों के नेता कामयाब होंगे।