CG दो स्कूली छात्र की मौत: स्कूल से गोल मारकर नहाने गए थे 3 दोस्त.... गहरे पानी में दो छात्र डूबे.... एक का शव मिला.... दूसरे की तलाश जारी.....




दुर्ग। तीन छात्रों में दो छात्र नदी में डूब गये। तीनों छात्र स्कूल गोल मारकर नहाने पहुंचे थे। घटना रिसाली थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी की है। घटना की सूचना के बाद मौके पर रिसाली पुलिस और गोताखोर की टीम पहुंची हुई है। जो छात्रों की खोज में जुटी हुई है। 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्र आज दोपहर स्कूल गोल मारकर शिवनाथ नदी नहाने पहुंचे हुए थे। इस दौरान 12 बजे के करीब तीनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे और फिर दो छात्र पानी में डूबने लगे।
अपने दो दोस्त को डूबता देख तीसरे छात्र ने आसपास के लोगों की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी। बड़ौदा सेक्टर इस्पात क्लब के पास रहने वाला आदर्श चंद्राकर (17) पुत्र दिनेश चंद्राकर, गार्डन चौक निवासी तौसीफ अंसारी (17) पुत्र मुर्शीद आलम और रुआबांधा निवासी आयुष शांडिल्य (17) पुत्र हेराम शांडिल्य तीनों अलग-अलग स्कूलों में 11वीं क्लास के छात्र हैं और दोस्त हैं। तीनों दोस्त मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से बंक मारकर नहाने के लिए शिवनाथ नदी में गए थे।
तीनों नहाने के लिए नदी में उतरे थे कि आदर्श और आयुष गहरे पानी में फंस गए। उन्हें डूबता देख पहले तौसीफ ने बचाने का प्रयास किया, फिर आसपास के लोगों से मदद मांगी। इससे पहले कि लोग पहुंचते, दोनों छात्र नदी में बह गए। पुलिस ने शाम करीब 4.15 बजे आयुष का शव बरामद कर लिया है, जबकि आदर्श की तलाश की जा रही है।