WhatsApp New Features : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिलेंगे अनोखे फीचर्स, इन खूबियों से यूजर्स का मजा होगा दोगुना...

Good news for WhatsApp users! Unique features will be available, users will enjoy double with these features. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिलेंगे अनोखे फीचर्स, इन खूबियों से यूजर्स का मजा होगा दोगुना...

WhatsApp New Features : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिलेंगे अनोखे फीचर्स, इन खूबियों से यूजर्स का मजा होगा दोगुना...
WhatsApp New Features : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिलेंगे अनोखे फीचर्स, इन खूबियों से यूजर्स का मजा होगा दोगुना...

WhatsApp New Features :

 

नया भारत डेस्क : मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) अब और मजेदार होने वाला है। कंपनी अपने यूजर्स को नई सुविधाएं और नए फीचर्स देने के लिए लगातार कई तरह के बदलाव कर रही है। अब व्हाट्सएप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इस फीचर्स को भी जल्द जारी किया जा सकता है। चलिए जानते हैं व्हाट्सएप में मिलने वाले इन शानदार और मजेदार फीचर्स के बारे में... (WhatsApp New Features)

WhatsApp Text Editor Features: अपकमिंग फीचर्स के जारी होने के बाद यूजर्स ज्यादा क्रिएटिविटी के साथ इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाएंगे. टेक्स्ट में बैकग्राउंड सेट करना हो या टेक्स्ट अलाइनमेंट सही करना हो, नए फीचर्स से इस तरह के सभी काम आसानी से हो पाएंगे. (WhatsApp New Features)

वॉट्सऐप के नए फीचर्स इसके ड्राइंग टूल को पूरी तरह बदल सकते हैं. वॉट्सऐप के अपमकिंग फीचर्स और अपडेट्स को ट्रैक करने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी टेक्स्ट एडिटर के लिए ऐसे नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है, जिनसे टेक्स्ट बैकग्राउंड बदलने, फॉन्ट के बीच स्विच करने और टेक्स्ट अलाइनमेंट में फ्लैक्सिबिलिटी जैसी चीजें आसानी से हो पाएंगी. (WhatsApp New Features)

टेक्स्ट अलाइनमेंट में फ्लैक्सिबिलिटी

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स के सबसे बड़े बदलावों में से एक टेक्स्ट अलाइनमेंट की फ्लैक्सिबिलिटी है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के नए फीचर्स के जरिए आप टेक्स्ट को पसंदीदा तरीके से सेट कर पाएंगे. यूजर्स के लिए टेक्स्ट अलाइन करना आसान हो जाएगा. आप इमेज की कंपोजिशन के हिसाब से टेक्स्ट का अलाइनमेंट सेट कर पाएंगे. टेक्स्ट से जुड़े इन फीचर्स से यूजर्स को काफी आजादी मिलेगी. (WhatsApp New Features)

टेक्स्ट बैकग्राउंड बदलना

इस फीचर्स की मदद से यूजर्स टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदल पाएंगे. अगर आपको कोई टेक्स्ट अलग दिखाना हो तो नया फीचर आपकी काफी मदद करेगा. इसके अलावा यूजर्स चाहें तो टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर बदलते हुए किसी भी जरूरी टेक्स्ट को आसानी से हाइलाइट कर सकते हैं. यूजर्स के लिए इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी मजेदार होगा. इसके जरिए यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को अलग लेवल पर ले जा सकते हैं. (WhatsApp New Features)

फॉन्ट के बीच स्विच करना

एक और मजेदार फीचर यूजर्स का इंतजार कर रहा है. वॉट्सऐप के इस फीचर से यूजर्स फॉन्ट के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे. अपकमिंग फीचर का ऑप्शन कीबोर्ड के ऊपर दिखाई देगा. इससे फोटो, वीडियो और GIFs एडिट करने में यूजर्स अपना हुनर दिखा सकते हैं और फ्लैक्सिबिलिटी का फायदा उठा सकते हैं. (WhatsApp New Features)