Ex-CM ने शराब दुकान में की तोड़फोड़ VIDEO: पूर्व मुख्यमंत्री ने शराब दुकान में घुसकर की तोड़फोड़.... शराब दुकान में घुसकर फेंका पत्थर.... कई बोतलें चकनाचूर.... देखें VIDEO......
Watch video BJP Leader Ex chief Minister Vandalises Liquor Shop stone pelted entering liquor shop मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब दुकान में घुसकर की तोड़फोड़ शराब दुकान में घुसकर पत्थर फेंका




...
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की। उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर पत्थर फेंका। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल शहर में नशा-शराबबंदी अभियान का आगाज कर दिया। अचानक भेल बरखेड़ा पठानी की आजाद नगर बस्ती में पहुंचीं और शराब दुकान के सामने खड़ी हो गईं। देखते-देखते ही भीड़ जमा हो गई। बस्ती की महिलाओं ने उमा भारती को बताया कि शराब दुकान व आहता को कई बार हटाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने यह भी बताया कि शराब दुकान सरकारी नीति के खिलाफ चल रही है।
इसके बाद उमा भीड़ के साथ दुकान में गईं और पत्थर मार कर शराब की बोतलें फोड़ दीं। इसी साल जनवरी में मध्यप्रदेश सरकार ने शराब सस्ती कर दी थी। जबकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की ही नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछले साल कहा था कि वे 15 जनवरी 2022 तक शराबबंदी करवाएंगी नहीं तो सड़कों पर उतरेंगी। लेकिन तारीख खत्म होने के ठीक दो दिन बाद शराबबंदी तो दूर शिवराज कैबिनेट ने नई शराब नीति का ऐलान कर दिया। नई शराब नीति के तहत विदेशी शराब पर 10 से 13 प्रतिशत तक एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई।
एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी दोनों शराब मिल पाएंगी। अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी। लोग पहले के मुकाबले चार गुनी ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे। जिस शख्स की सालाना आय एक करोड़ रुपये है, वह घर पर बार भी खोल सकेगा। बस्ती की महिलाओं ने उमा भारती के इस कदम की प्रशंसा की है। वहीं शराब दुकान के कर्मचारी और पुलिस कर्मी तोड़फोड़ के समय शांत रहे। उमा भारती रविवार शाम साढ़े पांच बजे भेल बरखेड़ा पठानी आजाद नगर 80 फीट रोड पर पहुंची थीं।
आजाद नगर की महिलाओं से मिलीं। महिलाओं ने उन्हें बताया कि उनके पति शराब के नशे में रोजाना मारपीट करते हैं। घर-परिवार चलाने के लिए पैसे नहीं देते हैं, जो भी मेहनत-मजदूरी करके पैसे कमाते हैं। सब शराब पीने में खर्च कर देते हैं। भाजपा के स्थानीय नेता व भेल व्यापारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह जादौन ने कहा कि शराब की दुकान के पास में एक बड़ा गड्ढा है। लोग नशे में गड्ढे में गिर जाते हैं। डूबने से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। यह सुनकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को गुस्सा गया। स्थानीय लोगों के साथ शराब की दुकान पर पहुंचीं और एक पत्थर उठाकर दुकान में रखी बोतलों में मारा।