CG युवक-युवती को सख्त लहजे में चेतावनी: चलती कार मे गर्लफ्रेंड के साथ नशा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस बैरिकेड को उड़ा कर भाग रहे थे, फिर जो हुआ, SSP ने बीच सड़क लगाई क्लास.....

Warning to young man-woman in strict tone, Intoxicated with girlfriend in a moving car, SSP took the class in the middle of the road, Chhattisgarh, Crime, Bilaspur: शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पुलिस बैरिकेड को ठोकर मारकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार चालक शराब पीकर तेज गति से वाहन भगाने एवं युवती बीयर पीते मिली। युवक युवती को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर वाहन को जप्त किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ धारा पृथक से 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। थाना तोरवा जिला बिलासपुर का मामला है।

CG युवक-युवती को सख्त लहजे में चेतावनी: चलती कार मे गर्लफ्रेंड के साथ नशा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस बैरिकेड को उड़ा कर भाग रहे थे, फिर जो हुआ, SSP ने बीच सड़क लगाई क्लास.....
CG युवक-युवती को सख्त लहजे में चेतावनी: चलती कार मे गर्लफ्रेंड के साथ नशा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस बैरिकेड को उड़ा कर भाग रहे थे, फिर जो हुआ, SSP ने बीच सड़क लगाई क्लास.....

Warning to young man-woman in strict tone, Intoxicated with girlfriend in a moving car, SSP took the class in the middle of the road

 

Bilaspur: शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पुलिस बैरिकेड को ठोकर मारकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार चालक शराब पीकर तेज गति से वाहन भगाने एवं युवती बीयर पीते मिली। युवक युवती को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई। आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर वाहन को जप्त किया गया। शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ धारा पृथक से 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई। थाना तोरवा जिला बिलासपुर का मामला है।

 

नाम आरोपी शुभम अग्रवाल उम्र 27 साल पता भाटिया रेसिडेंसी मुंगेली रोड थाना सिविल लाइन है। कल रात्रि उ.पू.म. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट पुलिस द्वारा लगाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी की कोतवाली थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार गांधी चौक चेकिंग पॉइंट से तेज गति से गुरुनानक चौक की ओर भाग रही है। 

 

वाहन को गुरु नानक चौक में पुलिस द्वारा रुकवाने की कोशिश की गई किंतु खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए बैरिकेड को ठोकर मारकर धान मंडी रोड पर भाग रहे थे जिसे पॉइंट पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल एवं थाना तोरवा प्रभारी पुलिस टीम द्वारा पीछाकर उस वाहन के सामने पेट्रोलिंग वाहन अड़ाकर वाहन को रोका वाहन बलेनो कार में शुभम अग्रवाल एवं तरुणा नाम की युवक-युवती मिले जिसमें कार चालक शराब पीकर तेज गति से वाहन भगाने एवं युवती बीयर पीते मिली।

 

इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार चालक की उद्दंडता की जानकारी मिलने पर स्वयं चेकिंग पॉइंट पर पहुंच कर उद्दंडता कर रही युवक युवती को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई तथा तोरवा पुलिस को उक्त दोनों के खिलाफ विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किए। निर्देशन के परिपालन में तोरवा पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ लोक मार्ग पर खतरनाक ढंग से वाहन हांकने के संदर्भ में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाही कर ब्लेनो वाहन जप्त की गई।