NB LIVE भूपेश बघेल जिंदाबाद से गूंजा एयरपोर्ट परिसर : एयरपोर्ट पर जोशीला स्वागत….रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, साथ में मंत्री और 46 विधायक भी…सड़कों पर स्वागत के लिए उमड़े समर्थक….CM बोले -छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे हिंदुस्तान को दिखाएंगे……पढ़िये और क्या कहा CM भूपेश ने……..

NB LIVE भूपेश बघेल जिंदाबाद से गूंजा एयरपोर्ट परिसर : एयरपोर्ट पर जोशीला स्वागत….रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, साथ में मंत्री और 46 विधायक भी…सड़कों पर स्वागत के लिए उमड़े समर्थक….CM बोले -छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे हिंदुस्तान को दिखाएंगे……पढ़िये और क्या कहा CM भूपेश  ने……..


 

डेस्क :- छत्तीसगढ़ की राजनीति में उभरा कांग्रेस का सियासी संकट दूर हो गया है। दो दिनों तक दिल्ली में चली कुर्सी की इस जद्दोजहद पर तमाम अटकलों और कयासों को विराम देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही पूरा परिसर जिंदाबाद के नारों के साथ गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने भी गाड़ी के दरवाजे पर खड़े हो हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री बघेल के लौटने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लेकर रायपुर की तमाम सड़कों पर उनके स्वागत की तैयारी है।

 

 

 

 

मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली से विशेष विमान में मंत्री और 46 विधायक भी पहुंचे हैं। उनके बाहर निकलते ही समर्थकों ने नारे लगाए कि दिल्ली से आई है आवाज, भूपेश बघेल जिंदाबाद। यह ऐसा ही उत्साह है, जैसा उनके पहली बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद था। इसके साथ ही एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए करीब डेढ़ से 2 हजार बाइक सवार मौजूद हैं। जो काफिले के साथ अलग-अलग जगह से शामिल होते जाएंगे।

 

 

 

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि …

 

 

 

 

“हमारे कार्यकर्ताओं, नेताओं का आग्रह देखते हुए राहुल जी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आयेंगे, दो दिन यहां रूकेंगे, बस्तर जायेंगे, मध्य क्षेत्र में भी आयेंगे, सरगुजा में जायेंगे और जो हमने छत्तीसगढ़ का मॉडल तैयार किया है, उसे देॆखेंगे और यहां जो किये विकास कार्य हैं उसे लेकर पूरे हिंदुस्तान में जायेंगे। यहां वो आदिवासियों से मिलेंगे, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों, व्यापारी और अलग-अलग वर्ग के लोगों से मिलेंगे। छत्तीसगढ़ में राहुल जी का अब लगातार दौरा होगा, वो प्रदेश में प्रर्याप्त समय देंगे”

 

 

 

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की एयरपोर्ट में मौजूदगी को लेकर कहा कि

 

 

 

“छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लेकर जनता का काफी प्यार रहा है, और ये प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है”

 

 

 

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ….

 

 

 

“राहुल जी से दिल खोलकर बात हुई … विकास योजनाओं की बात हुई, प्रदेश के विकास की बात हुई …मैंने उन्हें छत्तीसगढ़ की पूरी जानकारी दी, हमने उन्हें छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया है, क्योंकि कोरोना की वजह से वैसे ही 1 साल गुजर गया है, यहां कार्यकर्ता उनका लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, इसलिए हमने उनसे कहा कि वो छत्तीसगढ़ आयें, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया, वो अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं”