वृक्षित फाउंडेशन द्वारा जनरल बिपिन रावत एवं समस्त 13 दिवंगतों को पुष्पांजलि अर्पित की




भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार शाम को पांसल चौराए पर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगो की मौत हो जाने पर आज पांसल चौराए पर पुष्प अर्पित करके दिप प्रजवलित कर दो मिनिट मोन रखकर श्रद्धाजंलि दी। फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, फाउंडेशन के सदस्यों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, बिपिन रावत अमर रहे, CDS साहेब अमर रहे, आडवाणी ने बताया कि CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम शुभम शाह, हरिप्रकाश साहू की अध्यक्षता में की गई। दयाल मेहता ने जीवनी एवं कार्यों का विस्तार के साथ बताते हुए दीप प्रजवल्लित किए। जिलाध्यक्ष गौरव शाह ने कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राधेश्याम जाट, सूरज जाट, शिव सिंह,आशीष मिश्रा, रितिक सेन, हर्षित, ओमकार शर्मा , गौरव झा, आनंद सोनी, मनोज पाराशर, आकाश सोनी, विजय लबाना, काजल, आभाष मिश्रा, कमलेश मंडपा, कन्हैया आदि कई लोग मौजूद थे।