Virat Kohli का एक और चौंकाने वाला फैसला: विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान.... देखें VIDEO RCB की कप्तानी से इस्तीफा को लेकर क्या कुछ कहा.....

Virat Kohli का एक और चौंकाने वाला फैसला: विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान.... देखें VIDEO RCB की कप्तानी से इस्तीफा को लेकर क्या कुछ कहा.....

डेस्क। भारत के लिए टी-20 की कप्तानी छोड़ने के एलान के बाद अब विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी से भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। वे आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने गुरुवार को टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट 2013 से आरसीबी के कप्तान हैं। उन्हें डेनियल विटोरी के बाद टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। 

 

 

वे अब तक नौ सीजन में टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। 2016 में उनकी कप्तानी में बैंगलोर फाइऩल में पहुंची थी। विराट की कप्तानी में यही टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। विराट कोहली ने रविवार को घोषणा की है कि वह आईपीएल 2021 के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस बात की घोषणा की।

 

 

कोहली ने कहा, 'आरसीबी के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। मैं अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा। मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए मैं आरसीबी के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं।' विराट कोहली ने आगे कहा, 'प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी आरसीबी की कप्तानी करना एक शानदार और प्रेरक यात्रा रही है। 

 


मैं इस अवसर पर आरसीबी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ी और पूरे आरसीबी परिवार ने कई वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह एक आसान निर्णय नहीं था। आरसीबी मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास जारी रखते हैं।' वहीं, आरसीबी ने बयान जारी कहा, ' विराट कोहली ने IPL-2021 के बाद कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। कोहली, फ्रेंचाइजी के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आरसीबी टीम का हिस्सा बने रहेंगे।'

 


देखें वीडियो