CG- पुलिस पर पथराव: किसान रैली को बदनाम करने असामाजिक तत्वों द्वारा की गई थी हिंसा.... किसान समिति ने की घटना की कड़ी निंदा.... इनके सत्याग्रह में शामिल होने पर समिति ने लगायी रोक.......
Violence was done by anti-social elements to defame the Kisan rally and stone pelting on the police




...
रायपुर 8 फरवरी 2022। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने किसान रैली को बदनाम करने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा का प्रयोग करने तथा पुलिस पर पथराव करने के लिए घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। समिति ने ये भी तय किया है कि अनुशासन बनाए रखने के लिए किसान आन्दोलन में अब बाहरी व्यक्तियों तथा राजनैतिक पार्टियों को सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
समिति के सचिव कामता प्रसाद की तरफ से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कलेक्टर रायपुर के माध्यम से 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को सांसद राहुल गांधी से मिलाने का अनुरोध या फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक कराने का अनुरोध किया था। इस संबंध में समिति के द्वारा 1 फरवरी को पत्र भी लिखा गया था।
समिति के सचिव कामता प्रसाद ने कहा है कि सांसद राहुल गांधी के आगमन के दिन सभी किसान परिवार अनुशासन पूर्वक आगे बढ़ रहा थे और इसीलिए महिलाओं को रैली में आगे रखा गया था। समिति के सचिव के अनुसार पुलिस ने किसान रैली को जहां रोका वो वहीं रूक गए थे। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए साजिश रचते हुए सुनियोजित ढंग से बैरिकेट के पास पहुंच गए और उन्हें तोड़कर पत्थर चलाए और मारपीट किए।
नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के सचिव कामता प्रसाद ने असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपना बयान जारी किया है।