LOCKDOWN VIDEO: इन शहरों में टोटल लॉकडाउन.... सरकार का सख्त फैसला.... स्कूल-कॉलेज सहित सभी बाजार बंद.... घर से निकलने पर भी पाबंदी.... लॉकडाउन में सामान खरीदना हुआ मुश्किल.... भुखमरी से हालात बेकाबू.... खिड़कियां खोल मदद मांग रहे लोग... देखें VIDEO.....

video Total lockdown cities strict decision government markets schools-colleges closed

LOCKDOWN VIDEO: इन शहरों में टोटल लॉकडाउन.... सरकार का सख्त फैसला.... स्कूल-कॉलेज सहित सभी बाजार बंद.... घर से निकलने पर भी पाबंदी.... लॉकडाउन में सामान खरीदना हुआ मुश्किल.... भुखमरी से हालात बेकाबू.... खिड़कियां खोल मदद मांग रहे लोग... देखें VIDEO.....
LOCKDOWN VIDEO: इन शहरों में टोटल लॉकडाउन.... सरकार का सख्त फैसला.... स्कूल-कॉलेज सहित सभी बाजार बंद.... घर से निकलने पर भी पाबंदी.... लॉकडाउन में सामान खरीदना हुआ मुश्किल.... भुखमरी से हालात बेकाबू.... खिड़कियां खोल मदद मांग रहे लोग... देखें VIDEO.....

Covid lockdown

 

Shanghai Lockdown : कोरोना वायरस अब वापस चीन में गदर मचा रहा है. अपनी सख्त कार्रवाई के लिए प्रसिद्ध चीनी सरकार ने कोरोना के आतंक को देखते हुए सबसे बड़े कारोबारी शहर शंघाई में सख्त लॉकडाउन लगा रखा है. करीब 26 मिलियन (260 लाख) की आबादी वाले शंघाई में लोगों की आवाजाही बंद है और सड़कों पर किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा है. लेकिन इतने सख्त लॉकडाउन ने वहां के लोगों को भुखमरी की स्थिति में ला दिया है. बीते कई दिनों से लॉक डाउन झेल रहे लोगों के पास खाने-पीने का सामान खत्म होता जा रहा है. 

 

शंघाई में सख्त लॉकडाउन के चलते लोगों का हाल बेहाल है. खाने का सामान खत्म हो चुका है. लोग सड़क से गुजर रहे सरकारी अमले से या फिर अपने पड़ौसियों से खाना मांग रहे हैं. लंबे समय से घरों में बंद रहने की वजह से लोग मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं. उन्हें रोजमर्रा की चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से चीन की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें आ रही हैं. इस तरह के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें लोगों को मदद की गुहार लगाते देखा जा रहा है. लोग अपने घरों की खिड़की से मदद के लिए चीख रहे हैं. 

 

हालात लगातार बिगड़ता जा रहा है. कई लोग अब अपने घरों से निकलकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे हैं. प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि हम लोग भूख से मर रहे हैं. हमें मदद की जरूरत है. सरकार हमारी आवाज नहीं सुन रही है. 2.5 करोड़ की आबादी वाले शंघाई में कोविड के चलते सख्त लॉकडाउन (Covid lockdown) लगा हुआ है. लोगों को खाने और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान खरीदने के लिए ऐसे उपाय कर रहे हैं, जो पैसे से संभव नहीं हो सकता. इसके लिए वे सामान के लेनदेन का सहारा ले रहे हैं. वे सब्जियों के लिए आइसक्रीम या केक के लिए वाइन का लेनदेन कर रहे हैं.

 

परिवहन और कोरियर सेवा बंद होने से शंघाई में कई सामानों की कमी हो गई है. लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में, स्थानीय लोग सामान खरीदने के लिए बार्टरिंग यानी सामानों के लेनदेन का सहारा ले रहे हैं. 26 वर्षीय केविन लिन और उसके तीन रूममेट्स के पास खाने की कमी हुई तो उन्होंने पड़ोसियों के साथ ट्रेडिंग शुरू कर दी है. लिन ने हाल में अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग से जुड़े एक वीचैट ग्रुप में पोस्ट किया, “मैंने लॉकडाउन से पहले काफी ज्यादा टिशू पेपर खरीद लिए थे. मैं खाने के पैकेट या नूडल्स के साथ इसकी अदलाबदली करना चाहूंगा.” 

 

पांच मिनट के भीतर तीन पड़ोसियों की तरफ से जवाब मिला और उन्होंने नूडल्स की पेशकश की. हांगकांग के पास 1.9 करोड़ की जनसंख्या वाला औद्योगिक केंद्र ग्वांगझू तक पहुंच को इस सप्ताह निलंबित कर दिया गया था. अन्य शहर कारखानों और स्कूलों तक पहुंच रोक रहे हैं या बंद कर रहे हैं.