VIDEO जज़्बे से मिला जॉब ऑफ़र : बिना हाथ-पैर के सड़कों पर रिक्शा दौड़ा रहे शख्स का वीडियो वायरल….महिंद्रा ने दिया नौकरी का न्योता….देखे युवक के जज़्बे को सलाम करने वाला विडियो…..




.....
नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक दिव्यांग का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने उस दिव्यांग को लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट का जॉब ऑफर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग फर्राटे से दिल्ली (Delhi) की सड़क पर जुगाड़ रिक्शा दौड़ा रहा है। कार सवार युवकों ने उसका वीडियो बनाया है। इसके साथ ही दिव्यांग से बातचीत भी की है। हाथ और पैर नहीं होने के बाद भी दिव्यांग मॉडिफाइड रिक्शा चला रहा था। उसने रिक्शा कैसे कंट्रोल करते हैं यह भी दिखाया।
वीडियो में दिख रहा शख्स किसी के सवालों का हंसते हुए जवाब दे रहा है। उसने बताया कि उसकी मॉडिफाइड गाड़ी में स्कूटर का इंजन लगा है। सामने की तरफ बाइक की हेड लैम्प लगी है। हाथ नहीं होने के बाद भी वो गाड़ी के हैंडल को बड़ी आसानी से मोड़कर दिखा रहा है। एक्सीलेटर देकर और ब्रेक लगाकर भी दिखा रहा है। हैंडल के एक साइड में स्विच दिया है, जिसे दबाने पर गाड़ी स्टार्ट हो जाती है। बाद में वो इस गाड़ी को बिंदास अंदाज में चलाकर निकल जाता है।
5 साल से चला रहा गाड़ी
हाथ नहीं होने के बाद भी वो इस गाड़ी को 5 सालों से चला रहा है। उसके घर में पत्नी के अलावा 2 छोटे बच्चे भी हैं। पिताजी बूढ़े हो चुके हैं। परिवार की देखभाल और खर्च के लिए वो इस गाड़ी को चलाता है। जिस शख्स ने इसका वीडियो बनाया उसने जमकर तारीफ की। कुछ पैसे भी दिए। साथ ही कहा कि जिन लोगों के हाथ-पैर होते हैं, वे भी काम नहीं करते। तुम स्कूटर चला रहे हो कमाल है।
आनंद महिंद्रा ने जॉब ऑफर किया
आनंद महिंद्रा ने इस शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज मैं अपनी टाइमलाइन पर जो वीडियो शेयर कर रहा हूं, पता नहीं वो कितना पुराना है, या कहां का है, लेकिन मैं इस सज्जन को देखकर हैरान हूं, जिसने न केवल अपनी अक्षमताओं का सामना किया है, बल्कि उसके पास जो कुछ है उससे काम कर रहा है। इसके बाद आनंद ने अपने सहयोगी राम और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स को टैग करते हुए पूछा: "राम, क्या @Mahindralog_MLL उन्हें लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिजनेस एसोसिएट बना सकते हैं?" बता दें कि जनवरी में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने 6 शहरों में इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल डिलीवरी सर्विस शुरू की है।