VIDEO- बुलडोजर पर बारात लेकर आया सिविल इंजीनियर दूल्हा... न घोड़ी, न कोई गाड़ी... बुलडोजर पर भाभियों को भी साथ बिठाया... दूल्हे को बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालना पड़ा भारी... केस दर्ज... देखें वीडियो.....

Civil Engineer Groom On Bulldozer डेस्क। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक सिविल इंजीनियर बुलडोजर (Bulldozer,) लेकर बारात में निकल पड़ा. दूल्हा घोड़ी या कार में बैठकर नहीं, बल्कि बुलडोजर (Civil Engineer Groom On Bulldozer) पर सवार होकर आया. बुलडोजर पर अपनी दो भाभियों को बिठा लिया. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर में बैठकर दुल्हन लेने पहुंचना उसके लिए महंगा पड़ गया. पुलिस ने दूल्हे के साथ बुलडोजर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

VIDEO- बुलडोजर पर बारात लेकर आया सिविल इंजीनियर दूल्हा... न घोड़ी, न कोई गाड़ी... बुलडोजर पर भाभियों को भी साथ बिठाया... दूल्हे को बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालना पड़ा भारी... केस दर्ज... देखें वीडियो.....
VIDEO- बुलडोजर पर बारात लेकर आया सिविल इंजीनियर दूल्हा... न घोड़ी, न कोई गाड़ी... बुलडोजर पर भाभियों को भी साथ बिठाया... दूल्हे को बुलडोजर पर बैठकर बारात निकालना पड़ा भारी... केस दर्ज... देखें वीडियो.....

Civil Engineer Groom On Bulldozer

 

डेस्क। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक सिविल इंजीनियर बुलडोजर (Bulldozer,) लेकर बारात में निकल पड़ा. दूल्हा घोड़ी या कार में बैठकर नहीं, बल्कि बुलडोजर (Civil Engineer Groom On Bulldozer) पर सवार होकर आया. बुलडोजर पर अपनी दो भाभियों को बिठा लिया. अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बुलडोजर में बैठकर दुल्हन लेने पहुंचना उसके लिए महंगा पड़ गया. पुलिस ने दूल्हे के साथ बुलडोजर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है. 

 

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही विकासखंड के झल्लार गांव में सिविल इंजीनियर दूल्हा बुलडोजर पर अपनी दुल्हनिया लेने गया. बुलडोजर पर दूल्हे के साथ उसके परिवार की दो महिलाएं भी सवार थीं. इस अनोखे दृश्य को जिसने भी देखा उसने वीडियो बनाने में देर नहीं लगाई, जिसका नतीजा है कि क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अंकुश जायसवाल अनोखी बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे. उन्होंने शादी की और इस फंक्शन ने सुर्खियां बटोर ली. अपनी बारात इ जाने के लिए अंकुश ने ना किसी महंगी गाड़ी का चुनाव किया, ना ही किसी घोड़ी का. 

 

उन्होंने अपनी बारात में बुलडोजर पर बैठने का फैसला किया. पेशे से सिविल इंजीनियर अंकुश का कहना है कि वो लंबे समय से कंस्ट्रक्शन रिलेटेड मशीनों के बीच काम कर रहा है, इस वजह से उसने अपनी शादी में बुलडोजर के चुनाव का फैसला किया. झल्लार पुलिस थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया, ‘इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है. बैतूल की पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश पर जेसीबी (बुलडोजर) चालक रवि बारस्कर पर पंजीकरण नियमों का उल्लंघन का मामला दर्ज कर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 39/192(1) के तहत 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’