Indian Railways News: यात्रीगण ध्यान दें.... रेलवे का बड़ा फैसला.... 1100 ट्रेनें रद्द.... लिस्ट में मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनो ट्रेनें शामिल......
Indian Railways News, 1100 trains canceled, Big Decision, Mail Express and Passenger trains नई दिल्ली। रेलवे (Indian Railways) ने अगले 20 दिनों तक करीब 1100 ट्रेनें रद्द (1100 trains canceled) करने का फैसला (Decision) लिया है. इसमें मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनो ट्रेनें (Mail Express and Passenger trains) शामिल किया गया है. एक्सप्रेस ट्रेनों की 500 ट्रिप, जबकि पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप्स रद्द की गई हैं. रेलवे के अनुसार इन गाड़ियों को इसलिए रद्द किया गया है, ताकि थर्मल पावर प्लांट को सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी मालगाड़ियों को आसानी से रास्ता दिया जा सके, जिससे कोयला समय पर पहुंच सके. रेलवे ने इससे पहले भी अगले एक महीने तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.




Indian Railways News, 1100 trains canceled, Big Decision, Mail Express and Passenger trains
नई दिल्ली। रेलवे (Indian Railways) ने अगले 20 दिनों तक करीब 1100 ट्रेनें रद्द (1100 trains canceled) करने का फैसला (Decision) लिया है. इसमें मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनो ट्रेनें (Mail Express and Passenger trains) शामिल किया गया है. एक्सप्रेस ट्रेनों की 500 ट्रिप, जबकि पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप्स रद्द की गई हैं. रेलवे के अनुसार इन गाड़ियों को इसलिए रद्द किया गया है, ताकि थर्मल पावर प्लांट को सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी मालगाड़ियों को आसानी से रास्ता दिया जा सके, जिससे कोयला समय पर पहुंच सके. रेलवे ने इससे पहले भी अगले एक महीने तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. (Indian Railways News, 1100 trains canceled, Big Decision, Mail Express and Passenger trains)
ताकि कोयला ले जा रही माल गाड़ियों के फेरों को बढ़ाया जा सके. इसके चलते छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्य प्रदेश और झारखंड जैसे कोयला उत्पादक राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है.उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा समेत कई राज्यों में कोयले संकट की वजह से बिजली समस्या पैदा हो गई थी. इसके बाद सरकार ने कई बैठकें की. कई राज्यों में बिजली कटौती भी की गई, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (Indian Railways News, 1100 trains canceled, Big Decision, Mail Express and Passenger trains)
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा, ‘हम कह सकते हैं कि पिछले साल से कोयले की मांग और खपत में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अप्रैल 2022 के महीने में, हमने अप्रैल 2021 की तुलना में 15 फीसदी अधिक कोयले का परिवहन किया है. कोयले की मांग और खपत पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ गई है, इसलिए हम अधिक मात्रा में कोयले का परिवहन कर रहे हैं. हम मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में अतिरिक्त कोयला रेक और उच्च प्राथमिकता पर संचालित कर रहे हैं.’ (Indian Railways News, 1100 trains canceled, Big Decision, Mail Express and Passenger trains)
देश में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है और इस कारण अप्रैल के महीने से ही बिजली की मांग बहुत बढ़ी हुई है. बिजली की मांग बढ़ने से कोयले की खपत भी बढ़ गई है. यही वजह हैं कि अब पावर प्लांट्स के पास कुछ ही दिनों का कोयला रह गया है इसकी वजह से देश में बिजली संकट खड़ा हो गया है. इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने अपनी ओर पूरा सहयोग देने का प्रयास शुरू कर दिया है. देश में कोयले की ढुलाई का काम सबसे अधिक रेलवे द्वारा ही किया जाता है. (Indian Railways News, 1100 trains canceled, Big Decision, Mail Express and Passenger trains)