Vastu Tips: आज ही अपने पर्स में रख लें ये चीज, धन-संपत्ति में नही होगी कभी कोई कमी, होगी हमेशा बरकत...
Vastu Tips: Keep this thing in your purse today itself, there will never be any shortage in wealth, there will always be blessings... Vastu Tips: आज ही अपने पर्स में रख लें ये चीज, धन-संपत्ति में नही होगी कभी कोई कमी, होगी हमेशा बरकत...




Vastu Tips:
नया भारत डेस्क : वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पर्स के बारे में। आपके पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत-सी चीज़ें रखी होती हैं, जिनमें से कई तो बहुत समय से इस्तेमाल में नहीं आ रही होती। वास्तु शास्त्र के अनुसार इनमें से कुछ चीज़ों को तो पर्स से बाहर ही कर देना चाहिए क्योंकि इन चीज़ों से आस-पास निगेटिव ऊर्जा बढ़ती है। साथ ही आपको पैसों के मामले में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जिन्हें पर्स में रखने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और बरकत आती है। पर्स के अंदर कटे-फटे नोट, कोई फोटो या खराब कागज नहीं रखने चाहिए। इससे पैसों की आवक में कमी आती है। (Vastu Tips)
वास्तु के अनुसार, पर्स जितना साफ-सुथरा होगा और उसके अंदर रखी चीजें जितने सलीके से होंगी उतना ही अच्छा रहता है। पर्स एक लक्ष्मी माता की कागज की फोटो जरूर रखें और समय-समय पर इसे चेंज करते रहें। इससे आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा। इसके अलावा आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं क्योंकि यह लक्ष्मी का ही एक रूप है। (Vastu Tips)
पर्स में से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान
- पर्स में देवी-देवताओं के अलावा कोई दूसरी तस्वीर न रखें।
- पर्स में पैसों को हमेशा खोलकर रखें, उन्हें मोड़कर कभी नहीं रखें।
- पर्स पैसों से भरा रहे इसलिए उसमें चावल के दाने रखें।
- किसी भी पुराने बिल को अपने पर्स में जगह न दें।
- सिक्कों और नोट को अलग-अलग रखें, दोनों का साथ नहीं रखना चाहिए। (Vastu Tips)