Vastu Tips: घर की खिड़की को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र, जाने इससे जुड़े जरुरी नियम, नाकारात्मक शक्तियाँ होगी दूर...

Vastu Tips: What does Vastu Shastra say about the window of the house, know the important rules related to it, negative powers will go away... Vastu Tips: घर की खिड़की को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र, जाने इससे जुड़े जरुरी नियम, नाकारात्मक शक्तियाँ होगी दूर...

Vastu Tips:  घर की खिड़की को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र, जाने इससे जुड़े जरुरी नियम, नाकारात्मक शक्तियाँ होगी दूर...
Vastu Tips: घर की खिड़की को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र, जाने इससे जुड़े जरुरी नियम, नाकारात्मक शक्तियाँ होगी दूर...

Vastu Tips: 

 

नया भारत डेस्क : वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की खुलने व बंद होने का तरीका भी घर की सुख-शांति बनाएं रखने में बेहद अहमियत रखता है। खिड़कियां हमेशा इस तरह से बनवानी चाहिए कि ये घर के अंदर की तरफ ही खुले न कि बाहर की तरफ । इसके साथ ही खिड़कियां खोलते व बंद करते समय खिड़कियों का आवाज करना भी अच्छा नहीं माना जाता। इसका प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ता है और इसके कारण परिवार के सदस्यों का ध्यान भंग होता है, इसलिए अगर खिड़कियों में इस तरह की कोई भी समस्या है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। (Vastu Tips)

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़की के सामने कभी भी किसी प्रकार की डिश या एंटीना नहीं लगा होना चाहिए। घर की खिड़की के सामने डिश या एंटीना लगे होने से इसका नकारात्मक और सीधा असर आपके बच्चे पर पड़ता है, जिसके चलते उसकी पढ़ाई व स्वास्थ्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है इसलिए घर की खिड़की के सामने इस तरह की चीजों को लगाने से अवॉयड करना चाहिए। (Vastu Tips)

इसके अलावा घर की खिड़कियां हो या दरवाजे, कभी भी टूटे-फूटे नहीं होने चाहिए अन्यथा घर के सदस्यों के जीवन मेंआर्थिक संकट बने रहते हैं और सब परेशान रहते हैं अगर घर में ऐसी कोई टूटी-फूटी या बिगड़ी हुई खिड़की या दरवाजा नहीं होना चाहिए। अगर है भी तो उसे तुरंत ठीक करवा लें। (Vastu Tips)