अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिम का करें प्रयोग

अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिम का करें प्रयोग

भीलवाड़ा। शनिवार को  सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में सदभावना कॉलोनी परिसर में कामगारों-स्टाफ के लिए ओपन ज़िम का उदघाट्न चेयरमैन जे.सी. लड्ढा व प्रबंध निदेशक वरुण लड्ढा द्वारा किया गया, जिसमें व्यायाम और कसरत करने की सात मशीने लगायी गई है, लढ्ढा ने बताया की मुख्य उद्देश्य कामगार अपने स्वास्थ्य का उत्तम ध्यान रखें और व्यायाम,योग कर निरोगी बने रहे। कोरोना के बाद आम जीवन शैली में व्यायाम और योगा के प्रति जागरूकता बढ़ी है और अपने स्वास्थ्य के  प्रति गंभीरता दिखाई देने लगी है। व्यायाम, योगा को  लोग अपनी दिनचर्या का अहम हिस्सा मानने लगे है और इसी उद्देश्य से संस्थान ने ओपन ज़िम की परिकल्पना की और ज़िम लगाकर इसको मूर्त रूप दिया। लड्ढा ने सभी को शुभकामनाएं दी व  और सुदिवा परिवार के सभी सदस्य को ओपन जिम का उपयोग प्रतिदिन करने के लिए प्रेरित करे,ताकि स्वस्थ्य और दीर्घायु बने रहे।