UPSC NDA , CDS Notification 2023 : इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्तियां....आवेदन आज से शुरू, जानें परीक्षा पैटर्न, देखें डिटेल्स....

UPSC NDA, CDS Notification 2023: Bumper recruitments in Indian Army, Navy and Air Force....Application starts from today, know exam pattern, see details.... UPSC NDA , CDS Notification 2023 : इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्तियां....आवेदन आज से शुरू, जानें परीक्षा पैटर्न, देखें डिटेल्स....

UPSC NDA , CDS Notification 2023 : इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्तियां....आवेदन आज से शुरू, जानें परीक्षा पैटर्न, देखें डिटेल्स....
UPSC NDA , CDS Notification 2023 : इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्तियां....आवेदन आज से शुरू, जानें परीक्षा पैटर्न, देखें डिटेल्स....

UPSC NDA NA, CDS Notification 2023 :

 

नया भारत डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए एनए परीक्षा-I 2023 और सीडीएस परीक्षा (I) 2023 के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनना चाह रहे अभ्यर्थी आज 23 दिसंबर से एनडीए, एनए 2023 और सीडीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनडीए-I 2023 और सीडीएस-1 2023 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आवेदन की विंडो खोल दी गई है। नडीए-एनए के लिए जहां 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे, वहीं सीडीएस के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)

 

इच्छुक युवा upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है। एनडीए और सीडीएस लिखित परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को होगी।

 

NDA वैकेंसी डिटेल्स :

  1. आर्मी – 208 (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)
  2. नेवी – 42 (महिलाओं के लिए 3 पद समेत)
  3. एयर फोर्स – कुल 120 पद , (फ्लाइंग में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 92 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 18 पद, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 10 पद,
  4. एनए (10 प्लस टू कैडेट एंट्री स्कीम) – 25 (सिर्फ पुरुषों के लिए) (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)

आयु संबंधी योग्यता :

ऐसे अविवाहित पुरुष और महिलाएं जिनका जन्म 1 जुलाई 2004 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो।

NDA की डिटेल- शैक्षणिक योग्यता :

थल सेना : 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए। (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)

नौसेना व वायु सेना :

योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)

सीडीएस में भर्तियां :

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण –

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून        पद : 100
  • इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला        पद : 22
  • एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद        पद : 32
  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)    पद : 170 – शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।
  • ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला)    पद : 17 (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)

 

 

CDS की शैक्षणिक योग्यता  :

आईएमए –  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
नेवल एकेडमी –   मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)

एनडीए और सीडीएस के लिए चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू

एनडीए आयु सीमा –  16.5 से 19.5 वर्ष।

सीडीएस आयु सीमा – 19 से 24 वर्ष। (UPSC NDA NA, CDS Notification 2023)