UPI Now Pay Later : बड़ी खुशखबरी! अब बिना इंटरेस्ट यूपीआई से मिलेगा लोन, जाने कैसे काम करेगी यह सर्विस...
UPI Now Pay Later: Great news! Now you will get loan through UPI without interest, know how this service will work... UPI Now Pay Later : बड़ी खुशखबरी! अब बिना इंटरेस्ट यूपीआई से मिलेगा लोन, जाने कैसे काम करेगी यह सर्विस...




UPI Now Pay Later :
नया भारत डेस्क : अब आपके अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी आप अपने मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने (NPCI) बुधवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से क्रेडिट लाइन लिंक करने की सर्विस ‘क्रेडिट लाइन ऑन UPI’ शुरू कर दी है। इसके साथ ही अलग-अलग पेमेंट मोड भी लॉन्च किए गए हैं। इसमें बोलकर पेमेंट करने के लिए ‘हलो UPI’ और फीचर फोन के जरिए ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए ‘UPI लाइटएक्स’ शामिल हैं। इसके अलावा बिलपे कनेक्ट और UPI टैप एंड पे कन्वर्सेशनल पेमेंट सर्विस भी शुरू की गई हैं। (UPI Now Pay Later)
UPI नाऊ पे लेटर
RBI ने हाल ही में UPI नेटवर्क के जरिए बैंकों में प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइनों से ट्रांसफर को इनेबल कर दिया है। 4 सितंबर को 2023 को आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन में कहा था कि इंडिविजुअल कस्टमर्स की मंजूरी से यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन को सक्षम किया गया है। यह कदम आपको बैंकों की तरफ से जारी किए गए क्रेडिट लाइनों को यूपीआई से जोड़ने और भुगतान करने की मंजूरी देता है। (UPI Now Pay Later)
क्रेडिट लाइन के जरिए होगा यूपीआई पेमेंट
अब तक यूजर्स केवल अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट खाते, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही UPI सिस्टम से लिंक कर सकते थे। लेकिन अब, आप UPI लेनदेन करने के लिए पहले से जारी क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह एक बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ओवरड्राफ्ट की सुविधा है। बैंक वेबसाइटों के मुताबिक इस सुविधा का इस्तेमाल Google Pay, Paytm, MobiKwik और मोबाइल बैंकिंग UPI एप्लिकेशन जैसे UPI अप्लीकेशन के जरिए किया जा सकता है। (UPI Now Pay Later)
कैसे काम करेगी यह सर्विस
सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए आपकी मंजूरी लेनी होगी। एक बार मंजूरी मिलने के बाद आप पहले से मंजूर की गई रकम को यूपीआई ऐप के जरिए खर्च कर सकते हैं। बाद में आप नियत तारीख तक अपना बकाया चुका भी सकते हैं। कुछ बैंक क्रेडिट लाइन से इस्तेमाल की गई रकम पर ब्याज लेते हैं वहीं कुछ बैंक क्रेडिट फ्री टाइम की पेशकश भी करते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर रकम को आप तय अवधि में चुका देते हैं तो आपको कोई भी ब्याज नहीं देना होगा। (UPI Now Pay Later)
ये बैंक दे रहे हैं सुविधा
HDFC बैंक और ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस को शुरू भी कर दिया है। HDFC बैंक में आपको इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए 149 रुपये की एकमुश्त प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। जिसके बाद बैंक आपका एक अकाउंट खोलेगा और आपके डेबिट कार्ड को उससे लिंक करेगा। अब आपको इस पे लेटर अकाउंट को अपने यूपीआई ऐप से लिंक करना होगा। (UPI Now Pay Later)