यूपी योगी सरकार की बड़ी व कड़ी फैसला: अब खेतों में ये काम नहीं कर पाएंगे किसान, यूपी सरकार ने लगाया बैन, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई.
UP Yogi government's big and tough decision




NBL, 24/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. UP Yogi government's big and tough decision: Now farmers will not be able to do this work in the fields, UP government has imposed a ban, action will be taken for violating the order.
Government has imposed a ban: लखनऊ: यूपी सरकार ने पशुओं के हित में लिया बड़ा फैसला, इन दिनों लगातार किसी न किसी वजह से जानवरों की जान जा रही है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जानवरों को लेकर एक एहम फैसला लिया है, पढ़े विस्तार से...
जिसके अनुसार अब खेतों में नुकीले तार, कांटेदार तार और ब्लेड वाली तार लगाने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यूपी सरकार ने जानवरों के हित में लिया बड़ा फैसला
Government has imposed a ban: किसान अक्सर अपने फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए अलग अलग तरह के इंतजाम करते है। कोई तार लगाता है तो कोई रस्सी बंधता है या फिर अपनी खेती के लिए अलग तरह का व्यवस्था करता है। जिसके चलते पशुओं को किसी न किसी तरह की हानि होती है। अधिकतर किसान अपने फसलों और फालतू जानवरों को बचाने के लिए खेतो में नुकीले तार, कांटेदार तार लगाते है। जिसकी वजह से जानवर घायल और अपंग हो जाते हैं। वही इस वजह से कई जानवरों की मौत तक हो जाती है।
आदेशों का पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाई...
Government has imposed a ban:इसको देखते हुए यूपी सरकार ने खेतों में तारों को लगाने के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया है। इसके साथ ही आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि किसान खेतों में आवारा पशुओं को घुसने से रोकने के लिए साधारण रस्सी का इस्तेमाल करें। अगर कोई किसान खेत में ब्लेड या कटीले तारों को लगाता है तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्रवाई की जाएगी। या फिर आदेश न मनाने वाले को जेल की सजा भी हो सकती है।