कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडर्स से लाखों रुपये ले उड़े अज्ञात चोर,जांच में जुटी पुलिस।

कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडर्स से  लाखों रुपये ले उड़े अज्ञात चोर,जांच में जुटी पुलिस।
कुंवरपुर स्थित जय बजरंग ट्रेडर्स से लाखों रुपये ले उड़े अज्ञात चोर,जांच में जुटी पुलिस।

लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरी ने पुलिस महकमा की नींद उडा दी है। इस दौरान 22 व 23 मार्च की दरमियानी रात अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित कुंवरपुर जय बजरंग ट्रेडर्स दुकान से पिछले दरवाजे का कुड़ी तोड़ कर गल्ले में रखे 1 लाख56 हजार रूपये अज्ञात चोर ले उड़े। दुकान संचालक दिनेश तायल बजरंग बस के मालिक लखनपुर ने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया है। निरिक्षक मनोज प्रजापति अपने टीम के साथ 23 मार्च दिन शनिवार को मौके मे पहुंच डांग स्कवायड के मदद से आसपास का निरिक्षण किया। तथा सीसीटीवी कैमरे में भी जांच करने की कोशिश किये लेकिन स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल लखनपुर पुलिस अज्ञात चोर की पतातलाश करने में जुटी है। थाना क्षेत्र में इस तरह के चोरी कारनामे पहले भी हो चुकी है। लेकिन अज्ञात चोर पुलिस पकड़ से बाहर है।