CG Crime News पिता की हत्या: दों कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता की बेरहमी से हत्या…फिर जो हुआ,फाँसी के फंदे पर लटकी मिली लाश,हत्या वजह जान हो जाएँगे हैरान…

महासमुंद जिले में पिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का मामला साबित करने के प्रयास करने वाले आरोपी बेटो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना रविवार की है। दरअसल पिता ने खेत बेचा था और उससे लाखों रुपए मिले। CG Crime News Father's murder: Two Kalyugi sons brutally killed their father by beating him

CG Crime News पिता की हत्या: दों कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता की बेरहमी से हत्या…फिर जो हुआ,फाँसी के फंदे पर लटकी मिली लाश,हत्या वजह जान हो जाएँगे हैरान…
CG Crime News पिता की हत्या: दों कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर पिता की बेरहमी से हत्या…फिर जो हुआ,फाँसी के फंदे पर लटकी मिली लाश,हत्या वजह जान हो जाएँगे हैरान…

CG Crime News Father's murder

नया भारत डेस्क : महासमुंद जिले में पिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का मामला साबित करने के प्रयास करने वाले आरोपी बेटो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना रविवार की है। दरअसल पिता ने खेत बेचा था और उससे लाखों रुपए मिले। बेटों को इन रुपयों में से एक पैसा भी नहीं मिला जिससे नाराज होकर दोनों बेटों ने पिता की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। हालांकि इनकी साजिश सफल नहीं हुई औ पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया।

यह पूरा मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के कौड़िया पारा गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कौडिया पारा निवासी पुरुषोत्तम यादव (26) ने रविवार की सुबह थाने पहुंचकर अपने पिता मंगलू यादव (70) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी। सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया और शुरुआती जांच में पाया कि शव के शरीर पर चोट के निशान है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर पुरुषोत्तम यादव व उसके बड़े भाई जगदीश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

26 लाख रुपए के लिए कर दी पिता की हत्या
पुलिस की पूछताछ में दोनों भाइयों ने पूरी सच्चाई बता दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता मंगलू यादव ने दो एकड़ खेत बेची थी। इसके एवज में पिता को 26 लाख रुपए मिले थे। बेटो ने सोचा कि इन रुपयों में उन्हें भी कुछ मिलेगा। लेकिन पिता ने दोनों बेटों को एक भी रुपया नहीं दिया। शनिवार की रात को दोनों बेटों ने मंगलू यादव से मारपीट की जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे फंदे पर लटका दिया। रविवार को थाने पहुंचकर पिता के आत्महत्या करने की झूठी कहानी बता दी लेकिन यह कहानी ज्यादा देर तक ठिकी नहीं। पिथौरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या व साक्ष छिपाने का मामला बनाकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।