CG-5 तस्कर गिरफ्तार: विलुप्त प्रजाति पैंगोलिन की तस्करी,लग्जरी कार से पहुंचे थे तस्कर,वन विभाग ने पकड़ा;कीमत लाखों में...

CG-5 smuggler arrested: smuggling of extinct species pangolin 5 people arrested with pangolin मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तस्करों के साथ एक जिंदा पैंगोलिन भी बरामद किया है

CG-5 तस्कर गिरफ्तार: विलुप्त प्रजाति पैंगोलिन की तस्करी,लग्जरी कार से पहुंचे थे तस्कर,वन विभाग ने पकड़ा;कीमत लाखों में...
CG-5 तस्कर गिरफ्तार: विलुप्त प्रजाति पैंगोलिन की तस्करी,लग्जरी कार से पहुंचे थे तस्कर,वन विभाग ने पकड़ा;कीमत लाखों में...

CG-5 smuggler arrested: smuggling of extinct species pangolin

भानुप्रतापपुर : 5 people arrested with pangolin मुखबीर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तस्करों के साथ एक जिंदा पैंगोलिन भी बरामद किया है। अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की भी गिरफ्तारी हो सकती है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि कोयलीबेड़ा इलाके से कुछ लोग पेंगोलिन को तश्करी कर बेचने ले जा रहे हैं।

 

सुकमा का निवासी है मुख्य आरोपी

 

5 people arrested with pangolin : सूचना पर विभाग की टीम लगातार पीछा करते हुए भानुप्रतापपुर के खण्डी नदी के पास आंध्रप्रदेश की कार में सवार 5 आरोपियों और जिंदा पैंगोलिन को जब्त किया। इसमे शामिल मुख्य आरोपी देवानंद कालीपद, राजेंद्र राजपूत धनवीर ये तीनो पालारास सुकमा निवासी है। आरोपियों में एक इंजिनियर,एक ड्राइवर है।

 

 

दुर्लभ जीव है पैंगोलिन

 

5 people arrested with pangolin : कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सहदु राम और उसकी पत्नी दसरी निवासी कुरुसबोडी है। जो देवानंद कालीपद के सास-ससुर हैं। बता दें कि पैंगोलिन एक दुर्लभ जीव है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बहुत मांग है। इसका बाजार मूल्य 12 से 15 लाख रुपए हो सकता है। इसके मांस और इसकी शैल को उपयोग दवा के लिए किया जाता है।