बिन बादल बरसात से ही ग्रामीण हो गए परेसान ...हो रही समस्या पनप रहा है आक्रोश....

संदीप दुबे✍️✍️

बिन बादल बरसात से ही ग्रामीण हो गए परेसान ...हो रही समस्या पनप रहा है आक्रोश....


नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -   जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवप्रसाद नगर के गढ़ी पारा जाने का मुख्य सड़क मार्ग है जो आपस में दो तीन मोहल्लों को जोड़ता है । लेकिन  गढ़ीपारा का यह सड़क आजकल बिन बादल बरसात में अपनी दास्तान बयां कर रहा है। कहने को तो प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है लेकिन यह सड़क आज भी अपने विकास के लिए मोहताज है और शासन की योजनाओं का रास्ता देख रहा है । इससे लोग इस कदर परेसान है कि लोगो मे आक्रोश पनप रहा है जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुर के गढ़ी पारा का ये सड़क थोड़े से पानी में गांव वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है आपको बता दें कुछ दिनों से क्षेत्र मैं मौसम ने करवट बदला और बरसात की शुरुआत हो गई  इससे ग्रामीण इस कदर परेशान हुए कि लोगों से फरियाद करना पड़ा कि कोई तो शासन प्रशासन तक इस सड़क की स्थिति को पहुंचाए जिससे सड़क की हालत सुधर सके यह सड़क लगभग 2 किलोमीटर की है जो आपस में 3 मोहल्लों को जोड़ती है लेकिन आज कल इसकी स्थिति यह है कि राहगीर पैदल चले या मोटरसाइकिल से या कार से लेकिन सिर्फ परेशानी का सामना ही करना पड़ता है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का कहना है कि थोड़े से बारिश में यह हाल है तो बरसात के समय इसका अंदाजा लगाया जा सकता है की लोगो को किस कदर परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा । 
ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से ये मांग किया है कि इस सड़क का हाल जल्द ठीक हो क्योंकि इस सड़क से ही छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को आवागमन होता है जो मुख्य मार्ग में जोड़ता है । ग्रामीणों का समस्या तो उस समय और बढ़ जाता है जब किसी का तबियत ओ भी बरसात के दिनों में खराब हो जाये तो इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले मुख्य मार्ग तक पहुँचना ही मुख्य समस्या होता है । 
ग्रामीणों के द्वारा कई बार अपने ग्राम पंचायत व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस समस्या को बताया गया लेकिन आज तक ये सड़क ठीक नही हो पाया है ।