CG Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्तियां, आवेदन आमंत्रित, जानें लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई, देखिए डिटेल....

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment, Recruitment on vacant posts of Anganwadi workers and assistants, applications invited बीजापुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बासागुड़ा प्रशासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए 7 दिसम्बर 2022 को कार्यालयीन समय 5ः30 बजे महिला बाल विकास परियोजना बासागुड़ा (मुख्यालय आवापल्ली) में व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

CG Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्तियां, आवेदन आमंत्रित, जानें लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई, देखिए डिटेल....
CG Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्तियां, आवेदन आमंत्रित, जानें लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई, देखिए डिटेल....

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment, Recruitment on vacant posts of Anganwadi workers and assistants, applications invited

 

बीजापुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी बासागुड़ा प्रशासन द्वारा स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसके लिए 7 दिसम्बर 2022 को कार्यालयीन समय 5ः30 बजे महिला बाल विकास परियोजना बासागुड़ा (मुख्यालय आवापल्ली) में व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। 

 

रिक्त पदों के अर्न्तगत ग्राम पंचायत कोरसागुड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र बकनागुलगुड़ा में कार्यकर्ता के 1 पद, चिन्नागेलूर के आंगनबाड़ी केन्द्र मेट्टापारा एवं नदीपारा में 1-1 पद, चिपुरभट्टी के आंगनबाड़ी केन्द्र बोदुमपारा में सहायिका के 1 पद, कोण्डापल्ली के आंगनबाड़ी केन्द्र कोमटपल्ली में सहायिका के 1 पद एवं भट्टीगुड़ा में कार्यकर्ता के 1 पद, चिन्नागेलूर के आंगनबाड़ी केन्द्र गुण्डम में सहायिका के 1 पद एवं पेदागेल्लूर मेट्टापारा में कार्यकर्ता के 1 पद, कोण्डापल्ली के आंगनबाड़ी केन्द्र गोडपारा में सहायिका एवं कार्यकर्ता के 1-1 पद, जारपल्ली के आंगनबाड़ी केन्द्र मेदीगुड़ा एवं इकाल में सहायिका के 1-1 पद, इकाल नदी पारा में सहायिका एवं कार्यकर्ता के 1-1 पद एवं जारपल्ली तोंगगुड़ा में सहायिका के 1 पद, मल्लेपल्ली आंगनबाड़ी केन्द्र गोडलाबोरू में सहायिका के 1 पद, पालागुड़ा आंगनबाड़ी केन्द्र मीनागट्टा में कार्यकर्ता एवं सहायिका के 1-1 पद, दारेली के आंगनबाड़ी केन्द्र दारेली में सहायिका के 1 पद, पालागुड़ा के आंगनबाड़ी केन्द्र बोमेड़ एवं खासपारा पालागुड़ा में सहायिका के 1-1 पद, धरमारम आंगनबाड़ी केन्द्र यकापारा धरमारम में सहायिका के 1 पद, कंचाल आंगनबाड़ी केन्द्र एर्राबोर कंचाल एवं पुजारीपारा कंचाल में सहायिका के 1-1 पद, दारेली आंगनबाड़ी केन्द्र खासपारा दारेली में सहायिका के 1 पद, कंचाल आंगनबाड़ी केन्द्र छोटेतोंग कंचाल में सहायिका के 1 पद, उड़तामल्ला आंगनबाड़ी केन्द्र उड़तामल्ला एवं पीनाचन्दा एवं ग्राम पंचायत पामेंड़ में आंगनबाड़ी केन्द्र गादीगुड़ा में सहायिका के 1-1 पद, छोटे सुंकनपल्ली के आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता के 1 पद, गगनपल्ली के आंगनबाड़ी केन्द्र राजपेटा तेलगूपारा में कार्यकर्ता के 1 पद एवं दारेली आंगनबाड़ी केन्द्र दारेली आश्रमपारा में कार्यकर्ता के 1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। 

 

आंगनबाड़ी के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उर्त्तीण एवं सहायिका के लिए 8वीं उर्त्तीण निर्धारित की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति संबंधि निर्देश- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका को शासन द्वारा निर्धारित मानदेय प्रतिमाह दिया जावेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद केवल महिलाओं के लिए ही है।

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद के लिए 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 01 वर्ष या 1 वर्ष से अधिक सेवा कार्यकर्ता/सहायिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छुट दी जायेगी। परियोजना अधिकारी द्वारा जारी किया गया अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम या वार्ड में आंगनबाड़ी के केन्द्र स्थित है। 

 

शहरी/ग्रामीण/आदिवासी परियोजना में कोई आवेदिका न मिलने पर कार्यकर्ता पद हेतु शैक्षणिक योग्यता शिथिल मानकर दसवीं बोर्ड रखी जावेगी। इस अनुसार भी कोई आवेदिका न मिलने पर आठवी, पॉंचवी उर्त्तीण रखी जावेगी। सहायिका पद में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता वाली आवेदिका न मिलने पर योग्यता के आवेदन पर भी विचार किया जावेगा। शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण के लिए अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति लगाया जाना अनिवार्य होगा तथा अंतिम चयन आदेश पूर्व मूल प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना होगा। 

 

आवेदन के साथ अंकसूची सहित आवश्यक सभी दस्तावेज स्व-प्रमाणित हो। अंतिम चयन के समय मूल प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए समुचित प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। सत्यापन ना होने पर नियुक्ति आदेश निरस्त माना जायेगा। सभी दस्तावेज अभ्यर्थी द्वारा स्व-प्रमाणित कर लगाये जावेंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

 

यदि किसी उम्मीदवार द्वारा अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाता है तो उसे यह शपथ पत्र देना होगा कि छःमहीने में स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगी। अन्यथा उसकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी वहीं पति का मृत्यु प्रमाण पत्र शहरी क्षेत्र के लिए नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा मृत्युु प्रमाण पत्र आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। विधवा को मूल्यांकन में अतिरिक्त अंक की प्रात्रता होगी।