Unique Wedding: थाने में सजा मंडप.... पुलिस ने किया कन्यादान.... अपने बच्चों के सामने दूल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे.... बेटा-बेटी बने बाराती.... यहां हुई अनोखी शादी.... देखें तस्वीरें....
Unique Wedding Rajasthan Jodhpur News: ढोल-नगाड़ों के साथ बारात थाने पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दोबारा से दोनों दंपतियों की शादी हुई। शादी की खास बात यह रही कि दंपतियों के बेटे-बेटी बाराती बने। राजस्थान (Rajasthan News) के जोधपुर (Jodhpur Unique Marriage) के दईजर इलाके का मामला है। 7 साल पहले दो जोड़ों की शादी हुई थी। कुछ वक्त बाद पति पत्नी में दूरियां आ गई और बता तलाक तक पहुंच गई। मामला जब थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने काउसलिंग की। (Unique Wedding, Rajasthan Jodhpur News, Jodhpur Unique Marriage)




Unique Wedding
Rajasthan Jodhpur News: ढोल-नगाड़ों के साथ बारात थाने पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दोबारा से दोनों दंपतियों की शादी हुई। शादी की खास बात यह रही कि दंपतियों के बेटे-बेटी बाराती बने। राजस्थान (Rajasthan News) के जोधपुर (Jodhpur Unique Marriage) के दईजर इलाके का मामला है। 7 साल पहले दो जोड़ों की शादी हुई थी। कुछ वक्त बाद पति पत्नी में दूरियां आ गई और बता तलाक तक पहुंच गई। मामला जब थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने काउसलिंग की। (Unique Wedding, Rajasthan Jodhpur News, Jodhpur Unique Marriage)
इसके बाद कपल फिर से शादी करने के लिए राजी हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गाजे बाजे के साथ जोड़ों की शादी कराई। थाना विवाह के मंडप में उस समय तब्दील हो गया जब पुलिस ने एक परिवार में सुलह करवाकर आपसी मुकदमे को न केवल खत्म किया बल्कि गाजे बाजे से जोड़ों का विवाह करवाकर विवाद को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। आपसी विवाद के मुकदमों के बाद लोगों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस ने एक सरहानीय कदम उठाते हुए दो जोड़ों का फिर से विवाह करवाकर एक मिसाल पेश की है। (Unique Wedding, Rajasthan Jodhpur News, Jodhpur Unique Marriage)
विवाह का मण्डप सजा था। इस मण्डप में दो विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुए। थाने के बाहर बैंड-बाजों की मधुर धुन पर नाचते-गाते बाराती थे, तो वहीं थाने के अंदर दुल्हन पक्ष बने पुलिसकर्मियों के साथ बारात का इंतजार करती दो सजी-धजी वधु खड़ी थी। जब दोनों बारात पुलिस थाने के द्वार पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने जोरदार स्वागत सत्कार किया। इस दौरान दो परिवार के समधी-समधन, रिश्तेदार गले मिले। पुष्पवर्षा के बीच दोनों जोड़ों ने वरमालाएं पहनाई। (Unique Wedding, Rajasthan Jodhpur News, Jodhpur Unique Marriage)
मंत्रोच्चार के बीच मंडप में अग्नि के समक्ष 7 फेरे लिए गए। इस थाने के पुलिसकर्मियों ने कन्यादान किया। फिर आशीर्वाद देकर विदा किया। अरटिया खुर्द और देवातड़ा के दो परिवारों ने साल 2015 में आमने-सामने रिश्ता तय कर एक-दूसरे के घरों में अपनी-अपनी बेटियों का विवाह कर दिया था। देवातड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय गिरधारीराम पुत्र कंवराराम विवाह अरटिया खुर्द के जीवनराम की 28 वर्षीय बेटी ऊषा के साथ हुआ। (Unique Wedding, Rajasthan Jodhpur News, Jodhpur Unique Marriage)
वहीं दूसरी ओर ऊषा के भाई विशनाराम का विवाह गिरधारीराम की बहन धारू के साथ सम्पन्न हुआ था। कुछ समय बाद पारिवारिक झगड़ों के बाद दोनों परिवारों में दूरियां आ गई। एक साल पहले ऊषा और धारू दोनों ही अपने-अपने पीहर लौट आई। (Unique Wedding, Rajasthan Jodhpur News, Jodhpur Unique Marriage)