Unique Love Story : 48 साल के शख्स का 104 साल की महिला पर आया दिल, फिर जीने मरने की कसमें..., जाने पूरा मामला...
Unique Love Story: A 48 year old man fell in love with a 104 year old woman, then he swore to live and die..., know the whole matter... Unique Love Story : 48 साल के शख्स का 104 साल की महिला पर आया दिल, फिर जीने मरने की कसमें..., जाने पूरा मामला...




Unique Love Story :
नया भारत डेस्क : यूरोपीय देश एस्टोनिया के 48 वर्षीय मार्ट सोएसन को ऑस्ट्रेलिया की 104 साल की एल्फ्रीडे रीट इस कदर भा गईं कि उन्हें उनसे पहली नजर वाला इश्क हो गया. फिर क्या था. लव बर्ड्स ने साथ जीने मरने की कसमें खाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर अब इस अजब प्रेम की गजब कहानी के खूब चर्चे हैं. (Unique Love Story)
हालांकि, इस अनोखी लव स्टोरी का अंत हो चुका है. क्योंकि, बीते शनिवार को एल्फ्रीडे ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मार्क और एल्फ्रीडे की लव स्टोरी के बारे जानकर इंटरनेट यूजर्स भी भावुक हो गए. आइए जानते हैं कि आखिर इन दोनों की मुलाकात हुई कैसे. पेशे से वकील मार्क ने बताया कि एल्फ्रीडे से उनकी पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई, जब वे अंग्रेजी सीखने के लिए वहां गए थे. उन्होंने कहा कि एल्फ्रीडा को देखते ही वह उन पर दिल हार बैठे थे. (Unique Love Story)
मार्ट का कहना है कि वह यह अच्छे से जानते थे कि उनकी उम्र में लंबा फासला है, लेकिन यह लव एट फर्स्ट साइट था. एस्टोनिया में रहने के बावजूद वह एल्फ्रीडा से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाया करते थे. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एस्टोनिया में जन्मीं एल्फ्रीडे रिश्ते में मार्ट की सौतेली दादी थीं. मार्ट से दादा से उनका रिश्ता लंबा नहीं चला. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया चली गईं. मार्ट ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि दादा की मौत के बाद वह 11 साल से इस बुजुर्ग महिला के साथ रिलेशनशिप में थे. (Unique Love Story)
उन्होंने कहा, हम 2022 तक साथ रहे. लेकिन एल्फ्रीडे को एक नर्सिंग होम जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. शख्स ने कहा, एल्फ्रीडा के बिना मेरा जीवन अधूरा है. हमारे बीच भले ही फिजिकल रिलेशन नहीं था, पर एक पति-पत्नी के तौर पर हमारा भावुक रिश्ता जरूर था. मार्ट ने वकालत छोड़कर एल्फ्रीडा के साथ रहने का मन बना लिया था. उन्होंने साल 2018 में स्थाई वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. क्योंकि, वह कोर्ट में यह साबित नहीं कर पाए कि वे एल्फ्रीडा के पार्टनर हैं. (Unique Love Story)