शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में जनचौपाल वार्ड भ्रमण के तहत प्रवीर वार्ड क्रमांक-1 वार्ड में बैठक आयोजित की गई...




आज शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की अध्यक्षता में जनचौपाल वार्ड भ्रमण के तहत प्रवीर वार्ड क्रमांक-1 वार्ड में बैठक आयोजित की गई...
जगदलपुर : इस दौरान प्रवीर वार्ड के वासियों की समस्याओं व चुनावी चर्चा के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया...
इस दौरान सुशील मौर्य, वरिष्ठ कॉंग्रेसी संतोष यादव,चक्रधर बिसाई,रविशंकर तिवारी,जीवन बघेल,यशवंत, ईश्वर बघेल,दुर्योधन कश्यप,शुभम नायक, विकास यादव,अरुण नागे, चैतन्य नाग,राम नेताम,सोनू नेताम, राजेश पटेल,राजा कशयप, मनीष गढ़पाले,पापिया गाईन,अंजना नाग,ज़ाहिद हुसैन, असीम सुता,संदीप दास, आदि मौजूद रहे...