Turmeric: शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ाएगा गुणकारी हल्दी, लेकिन लिमिट में खाएं हल्दी, वरना हो सकता है ऐसा उल्टा असर...

Turmeric: Effective turmeric will increase the antioxidants in the body, but eat turmeric in limit, otherwise such adverse effects may occur... Turmeric: शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ाएगा गुणकारी हल्दी, लेकिन लिमिट में खाएं हल्दी, वरना हो सकता है ऐसा उल्टा असर...

Turmeric: शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ाएगा गुणकारी हल्दी, लेकिन लिमिट में खाएं हल्दी, वरना हो सकता है ऐसा उल्टा असर...
Turmeric: शरीर में एंटीऑक्सीडेंट बढ़ाएगा गुणकारी हल्दी, लेकिन लिमिट में खाएं हल्दी, वरना हो सकता है ऐसा उल्टा असर...

Turmeric Side Effects: 

 

नया भारत डेस्क : दाग-धब्बों के बिना चमकती हुई स्किन किसे अच्छी नहीं लगती लेकिन ऐसी स्किन ज्यादातर लोगों की नहीं होती।हल्दी हमारे किचन का एक अहम हिस्सा है. ये वो मसाला है जिसका इस्तेमाल न सिर्फ खाने के टेस्ट को बढ़ाने के लिए किया जाता है, बल्कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका यूज किया जाता है.  हल्दी में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं, इनमें कैलोरी,  फैट, कैल्शियम, फॉस्फोरस, सोडियम, पोटेशियम, आयरन और थायमिन शामिल हैं. इसके बावजूद इसका सेवन लिमिट में करना चाहिए वरना उल्टा असर हो सकता है. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल की पूर्व डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि अगर कोई इंसान हद से ज्यादा हल्दी का सेवन करता है तो उसे क्या-क्या नकुसान उठाने पड़ सकते हैं. (Turmeric Side Effects)

ज्यादा हल्दी खाने के नुकसान

13. खुजली और चकत्ते

हल्दी को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकि हद से ज्यादा सेवन त्वचा के लिए खतरनाक हो सकता है, दरअसल इसका ज्यादा इनटेक ब्लड सेल्स पर बुरा असर डालता है जिससे खुजली और चकत्ते की समस्या हो सकती है. (Turmeric Side Effects)

2. एलर्जी

कुछ लोग हल्दी के प्रति एलर्जिक हो सकते हैं, और इसका अधिक सेवन उनमें एलर्जिक रिएक्शंस को बढ़ा सकता है. बेहतर है कि ऐसे लोग हल्दी का इस्तेमाल करने से पहले ए्क्सपर्ट की सलाह जरूर लें. (Turmeric Side Effects)

3. पेट की समस्याएं

हल्दी का अधिक सेवन करने से पेट में जलन, अपच, और दर्द की समस्याएं हो सकती हैं. खासकर वो लोग जो पेट की समस्याओं से पहले से परेशान हैं, उन्हें हल्दी के सेवन में खास तौर से सावधानी बरतनी चाहिए. (Turmeric Side Effects)

4. ब्लीडिंग डिसऑर्डर

हल्दी रक्त प्रवाह को बढ़ा सकती है और इससे ब्लीडिंग डिसऑर्डर के मरीजों के लिए खतरा हो सकता है. अगर आपके पास रक्त थक्का की समस्या है, तो हल्दी का अधिक सेवन करने से बचें. वरना नुकसान होना तय है. (Turmeric Side Effects)