VIDEO : सिंहदेव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी…इस वजह से छोड़ी पंचायत विभाग की जिम्मेदारी…मीडिया के सामने आकर खुद किया खुलासा…आलाकमान से मिलने के लिए मांगा समय…इस्तीफे को लेकर क्या-कुछ कहा, देखिए VIDEO….

Singhdev broke the silence for the first time… because of this he left the responsibility of the Panchayat department… came in front of the media and disclosed himself इस्तीफे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान आया है। इस दौरान उन्होंने इस्तीफे की वजह को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने आलाकमान से मिलने के लिए वक्त मांगा है। Ts singhdev first statement resigned cabinet

VIDEO : सिंहदेव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी…इस वजह से छोड़ी पंचायत विभाग की जिम्मेदारी…मीडिया के सामने आकर खुद किया खुलासा…आलाकमान से मिलने के लिए मांगा समय…इस्तीफे को लेकर क्या-कुछ कहा, देखिए VIDEO….
VIDEO : सिंहदेव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी…इस वजह से छोड़ी पंचायत विभाग की जिम्मेदारी…मीडिया के सामने आकर खुद किया खुलासा…आलाकमान से मिलने के लिए मांगा समय…इस्तीफे को लेकर क्या-कुछ कहा, देखिए VIDEO….

रायपुर 18 जुलाई 2022। अभी अभी इस्तीफे को लेकर टीएस सिंहदेव का बयान आया है। इस दौरान उन्होंने इस्तीफे की वजह को लेकर भी बात की और कहा कि उन्होंने आलाकमान से मिलने के लिए वक्त मांगा है।

देखे विडियो


टीएस सिंहदेव ने कहा कि …

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने पंचायत विभाग में काम काज और आवास नहीं बनने को लेकर सवाल उठाये थे। pmgsy में खराब काम को लेकर सवाल उठाये थे। मंत्री के नाते उनका पहला दायित्व होता है कि मैं अपनी जिम्मेदारी लूं। मैं मंत्री ना रहूं तो शायद बेहतर काम हो, इसलिए मैंने पद छोड़ा है


 

विधायक दल की बैठक में इस्तीफे वाले पत्र पर 14 विधायकों की तरफ से कार्रवाई की मांग पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ….

वो सभी काफी अनुभवी है, कुछ नये भी हैं, तो उन्होंने अपनी बातें कही होगी


 

दिल्ली दौरा और आलाकमान से मिलने का वक्त मांगने को लेकर पूछे सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि ….

दिल्ली जाना तो पूर्व प्रस्तावित है, इसी बीच ये एपिसोड आ गया, अशोक गहलोत जी ने गुजरात चुनाव को लेकर मीटिंग बुलायी है, तो दिल्ली जाना तो पहले से ही था। दिल्ली में जब कोई रहता है तो स्वाभाविक है वो नेताओं से मिलता है,..


विधानसभा के सत्र में भाग लेने को लेकर पूछे सवाल पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ….

मैं 20 को दिल्ली में रहूंगा, तो शायद 21 को शामिल नहीं हो सकूं, लेकिन 22 से विधानसभा के सत्र में शामिल होऊंगा। आज मैं दिल्ली जा भी रहा हूं, तो विभाग की समीक्षा करके जाऊंगा, 3 बजे मैने स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलायी है। 21 को मेरा क्योश्चन आवर है, मैं किसी मंत्री से अनुरोध करूंगा की वो मेरे विभाग का जवाब दे दें, फिर 22 से कंटिन्यू सदन में रहूंगा