कांग्रेस सरकार के संरक्षण में लगातार आदिवासी बेटियों की हो रही हैं तस्करी - केदार कश्यप

कांग्रेस सरकार के संरक्षण में लगातार आदिवासी बेटियों की हो रही हैं तस्करी - केदार कश्यप
कांग्रेस सरकार के संरक्षण में लगातार आदिवासी बेटियों की हो रही हैं तस्करी - केदार कश्यप

कांग्रेस सरकार के संरक्षण में लगातार आदिवासी बेटियों की हो रही हैं तस्करी - केदार कश्यप

भाजपा जांच दल पहुंचा परिजनों से मिलने बाकेल और कोंगेरा

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में बने जांच दल के सदस्य लता उसेंडी, राजाराम तोड़ेम,लच्छूराम कश्यप रहे शामिल


जगदलपुर : नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाकेल की आदिवासी बेटी कविता कश्यप की तस्करी होने के पश्चात् हत्या कर घर के सामने फेंक कर भागने के बाद व लगातार अन्य ग्रामों से आदिवासी बेटियों की तस्करी का मामला प्रकाश में आने पर क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थिति को देखते हुएं चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया, जिसके पश्चात् जांच दल मंगलवार को ग्राम बाकेल और कोंगेरा पहुंच परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

कांग्रेस सरकार के संरक्षण में लगातार आदिवासी बेटियों की हो रही हैं तस्करी व अनाचार - केदार कश्यप

    भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आदिवासी बेटियों की तस्करी का व्यापार चला रही है, क्षेत्र के हजारों आदिवासी बेटियों को बड़े बड़े शहरों में तस्करी कर छोड़ दिया गया है और बंधक बनाया हुआ है। सरकार के पास बंधक बने मजदूरों की जानकारी नहीं है।

कश्यप ने कहा कि सुकमा के ऐर्राबोर में प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक से जुड़े लोग ऐसे जघन्य कृत्यों में लिप्त हैं, जिसके कारण सरकार आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही हैहै, इसे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा। जांच दल में पूर्व मंत्री  लता उसेंडी, पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप शामिल थे।