Trending Viral Video: कैसे प्रकृति एक पेड़ को काटने के लिए इंसान से बदला लेती है: देखें आनंद महिंद्रा की ये वायरल विडियो क्लिप...
Trending Viral Video: How nature takes revenge on humans for cutting a tree: Watch this viral video clip... Trending Viral Video: कैसे प्रकृति एक पेड़ को काटने के लिए इंसान से बदला लेती है: देखें ये वायरल विडियो क्लिप...




Trending Viral Video:
उद्योगपति आनंद महिंद्रा भारत की दुर्लभ सार्वजनिक हस्तियों में से एक हैं जो न केवल ट्विटर पर सक्रिय हैं बल्कि दिलचस्प पोस्ट भी ट्वीट करते हैं। उनके पोस्ट नियमित रूप से ट्विटर पर ट्रेंड करते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं। अब उन्होंने इंसानों से बदला लेते हुए प्रकृति की एक क्लिप पोस्ट की है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra, Chairperson of Mahindra and Mahindra) एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं जो हर दिन कुछ न कुछ नया शेयर करने की कोशिश करते हैं. अपने फॉलोअर्स के साथ वो अपने विचार फोटो और वीडियो के माध्यम से साझा करते रहते हैं. यूजर्स को भी इनके दिलचस्प पोस्ट का बेसब्री से इंतजार होता है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक ताजा पोस्ट शेयर किया है जो एक वीडियो है. इस वीडियो में कुछ लोग एक पेड़ को काटते (People cutting Tree) हुए दिख रहे हैं. इसे आप संयोग कह सकते हैं या "प्रकृति का बदला", उनमें से एक पर यही पेड़ वापस गिर जाता है और वो घायल हो जाता है. आनंद महिंद्रा ने वीडियो को कैप्शन दिया कि, "If you cut down trees, they won’t take it lying down."
वीडियो देखें: