Travel Without Cash : इन देशो में बिना कैश के भी घूम सकते है भारतीय, कर सकते है UPI पेमेंट...

Travel Without Cash: Indians can travel without cash in these countries, can make UPI payment... Travel Without Cash : इन देशो में बिना कैश के भी घूम सकते है भारतीय, कर सकते है UPI पेमेंट...

Travel Without Cash : इन देशो में बिना कैश के भी घूम सकते है भारतीय, कर सकते है UPI पेमेंट...
Travel Without Cash : इन देशो में बिना कैश के भी घूम सकते है भारतीय, कर सकते है UPI पेमेंट...

Travel Without Cash: 

 

नया भारत डेस्क : भारत का UPI पेमेंट दूसरे देशों तक पहुंच रहा है. अब यूपीआई पड़ोसी देश नेपाल में भी काम करेगा. यूपीआई के जरिए भुगतान न केवल नेपाल में बल्कि मालदीव, फ्रांस, श्रीलंका जैसे दुनिया के कई देशों में संभव हो गया है. एनपीसी ने आज कहा कि इसके जरिये नेपाल में भी ऑनलाइन भुगतान करना आसान हो जाएगा. (Travel Without Cash)

श्रीलंका और मॉरीशस में 12 फरवरी से यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा शुरू हो गई है. भारत की इस भुगतान प्रणाली को विश्व स्तर पर लिया जा रहा है. कई देशों के बड़े नेता भी भारत की भुगतान प्रणाली की तारीफ कर चुके हैं. एनपीसी ने नेपाल में यूपीआई भुगतान शुरू होने की आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि नेपाल जाने वाले लोग क्यूआर कोड को स्कैन करके नेपाली व्यापारियों को भुगतान कर सकते हैं. (Travel Without Cash)

इसके लिए नेपाल के पेमेंट नेटवर्क की बड़ी खिलाड़ी PhonePe पेमेंट सर्विस और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के बीच सितंबर 2023 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. NPC ने नेपाल में शुरू हुई नई पेमेंट सर्विस को लेकर एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि नेपाल जाने वाले भारतीय उपभोक्ता यूपीआई के माध्यम से फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे भुगतान ऐप और अन्य माध्यमों से बिजनेस स्टोर पर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. नेपाल में भी भारतीय भुगतानकर्ताओं को अब भुगतान करने की सुरक्षित और सुविधाजनक सुविधा मिल रही है. (Travel Without Cash)