CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार-बाइक में भिड़ंत.... नशे में धुत कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर.... बच्चे को 10 मीटर घसीट ले गई कार.... 8 साल के बच्चे की मौत... पिता गंभीर.... हादसे के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित.....

Traumatic Road Accident, Speeding car-bike collided, car driver hit bike, car dragged the child 10 meters, Death of an 8-year-old child, father serious दुर्ग। तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत हुई. इस दौरान बाइक सवार बेटे की मौत हो गई. वहीं उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. कार चालक ने शराब के नशे में बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. दुर्घटना के दौरान 8 साल का मासूम कार में फंस गया. चालक ने कार को रोकने की जगह उसे अपने साथ घसीटता हुआ 10 मीटर तक ले गया. हादसा पाटन थाना अंतर्गत के जय स्तंभ चौक में हुआ.

CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार-बाइक में भिड़ंत.... नशे में धुत कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर.... बच्चे को 10 मीटर घसीट ले गई कार.... 8 साल के बच्चे की मौत... पिता गंभीर.... हादसे के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित.....
CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार-बाइक में भिड़ंत.... नशे में धुत कार चालक ने मारी बाइक को टक्कर.... बच्चे को 10 मीटर घसीट ले गई कार.... 8 साल के बच्चे की मौत... पिता गंभीर.... हादसे के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित.....

Traumatic Road Accident, Speeding car-bike collided, car driver hit bike, car dragged the child 10 meters, Death of an 8-year-old child, father serious

 

दुर्ग। तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत हुई. इस दौरान बाइक सवार बेटे की मौत हो गई. वहीं उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें रायपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. कार चालक ने शराब के नशे में बाइक से जा रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. दुर्घटना के दौरान 8 साल का मासूम कार में फंस गया. चालक ने कार को रोकने की जगह उसे अपने साथ घसीटता हुआ 10 मीटर तक ले गया. हादसा पाटन थाना अंतर्गत के जय स्तंभ चौक में हुआ.

 

तर्रीघाट निवासी तोमन साहू बाइक से बेटा गगन साहू (8) को लेकर पहंदा से तर्रीघाट जा रहा था. वह जैसे ही सिकोला मार्ग पर पहुंचा, सामने से आ रही कार ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक तोमन बीच सड़क में जा गिरा. वहीं उसका 8 साल का बेटा गगन कार में फंस गया. कार चालक गगन को अपने साथ घसीटते हुए 10 मीटर से अधिक ले गया. इसमें उसको काफी गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसके पिता के पैर, कमर सहित अन्य हिस्सों में चोट लगी है. 

 

 

लोगों का कहना था कि दुर्घटना के समय कार चालक नशे में था. उस कार में चालक के अलावा तीन अन्य लोग भी बैठे हुए थे. इनकी पहचान राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी जागेचरन बघेल, माइकल मसीह,अभय डहलिया उर्फ ऐनु के रूप में हुई है. दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने कार को रोककर उसमें सवाल तीनों लोगों को उतारा और उनकी जमकर घुनाई की. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने बताया कि कार चलाने के दौरान वह नशे में था. (Traumatic Road Accident, Speeding car-bike collided, car driver hit bike, car dragged the child 10 meters, Death of an 8-year-old child, father serious)